श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु की दिनांक 7 सितम्बर 2022 को सम्पन्न हुई त्रिवार्षिक आमसभा में वर्ष 2022 – 2024 के कार्यकाल हेतु श्री पी. प्रेम कुमारजी कवाड का अध्यक्ष के रुप में मनोनयन करने की घोषणा अखिल भारतीय श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के तमिलनाडु संभाग के क्षेत्रीय प्रधान श्री इंदरचंदजी सुराणा द्वारा की गई |
मंगलाचरण व स्वागत भाषण के पश्चात श्रावक संघ के प्रचार प्रसार सचिव श्री आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने श्रावक संघ तमिलनाडु के पूर्व अध्यक्षों श्री कनकमल जी चोरड़िय, श्री दुलीचन्दजी बागमार, गौतमराजजी सुराणा, श्री कैलाशमलजी दुगड़, श्री झुमरमलजी बागमार, श्री महेन्द्रकुमार जी कांकरियाा, श्री प्रेमकुमारजी कवाड व स्वाध्याय संघ व आध्यात्मिक शिक्षण बोर्ड के संयोजकगण के कार्यकाल की विशिष्टताओं व श्रावक-श्राविकाओं के दूसरे मनोरथ संलेखना-संथारा व सेवाभावी, सरल स्वभावी बुजुर्ग श्रावकों पृथ्वीराजजी कवाड, श्री भवरलाल जी बागमार, श्री सोहनलालजी हुण्डीवाल, भवरलालजी बोथरा, पी एम सा चोरडिया आदि तमिलनाडु से राष्ट्रीय संघ में विभिन्न पदों पर आसीन हुए पदाधिकारीगण श्री पी एस सा सुराणा, श्री गौतमचंदजी हुण्डीवाल, श्री अशोककुमारजी कवाड, श्री कैलाशमलजी दुगड़, श्री बुधमलजी बोहरा व तमिलनाडु से रत्नसंघ में दीक्षित हुई चरित्र आत्माओं व उनके वीर परिवारों के योगदान का विस्तृत वर्णन किया |
आम सभा का संचालन करते हुए श्रावक संघ के मन्त्री श्री ज्ञानजी बागमार ने संघ की त्रिवर्षीय गतिविधियों व सम्पन्न विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट सभा में प्रस्तुत की | अखिल भारतीय श्रावक संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री पी एस सा सुराणा व सम्यग्ज्ञान प्रचारक मण्डल के पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाशमलसा दुगड़ ने नव निर्वाचित अध्यक्ष का संघ की और से स्वागत करते हुए अपने विचार सभा में प्रकट किए। श्री गौतमचंदजी कटारिया ने पीपाड़ संघ की और से बधाई दी | श्री पी प्रेमकुमारजी कवाड ने श्रावक संघ के समस्त सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया | श्रावक संघ तमिलनाडु की त्रिवार्षिक आम सभा में अनेक क्षेत्रों से सदस्यों की उपस्थिति रही | श्री पी एम सा चोरडिया ने मंगल पाठ सुनाया |
आर नरेन्द्र कांकरिया
प्रचार प्रसार सचिव
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु 24 /25 बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट, साहूकारपेट, तमिलनाडु।