श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने बताया कि श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु शाखा प्रमुख एम संदीपजी ओस्तवाल, कार्य उप प्रमुख बी अभयजी सुराणा व सचिव आर मनोजजी कवाड के कुशल नेतृत्व में विभिन्न समितियों के संयोजको व कार्यकर्ताओं के पूर्ण सहयोग से परोपकार, संघ सेवा, धार्मिक शिक्षण आदि क्षेत्रों में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु की युवक संगठन के रुप में अति श्रेष्ठतम कार्य कर रही हैं |
श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु के कुशल संचालन में नैतिक व धार्मिक शिक्षण के क्षेत्र में विंग्स टू फ्लाई Wings To Fly के अंतर्गत संयोजको व कार्यकर्ताओं की टीम के पूर्ण सहयोग से स्वाध्याय भवन साहूकारपेट, ओसवाल गार्डन कुरुकपेट, अयनावरम,पेरम्मबूर,के एल पी अपार्टमेंट,नंगनल्लूर,किलपाक करियानचावड़ी आदि आठ क्षेत्रो में हर रविवार प्रातःकाल 8.30 से 10.30 तक नैतिक व धार्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन गतिमान हैं |
आचार्य भगवन्त पूज्यश्री हीराचंद्रजी म.सा आदि ठाणा के 2005 में वेपेरी चातुर्मास में भगवन्त की प्रेरणा से चातुर्मास क्षेत्र के समीप ही गुरु शांति विद्यालय वेपेरी में बालक-बालिकाओं का शिविर प्रारम्भ हुआ,चातुर्मास के पश्चात भगवन्त की प्रेरणा रही कि शिविर निरन्तर चले,अतः शिविर स्वाध्याय भवन साहूकारपेट में प्रारम्भ किया गया | स्वाध्यायी बन्धुवर श्री सुमेरचंदजी बागमार ने स्वाध्यायियों की सेवाओं के संग शिविर की निरंतरता में सुन्दर सेवाएं प्रदान की हैं |
श्री वीरेन्द्रजी कांकरिया,संदीपजी ओस्तवाल व अभयजी सुराणा ने शिविर को और सुव्यवस्थित चलाने हेतु पाठ्यक्रम,शिविरार्थियों की वेशभूषा यूनिफार्म आदि जोड़ते हुए अति सुन्दर प्रारुप दिया | एक-एक करते हुए वर्तमान में चेन्नई महानगर के आठ क्षेत्रों में रविवारीय नैतिक व धार्मिक शिविर अति सुन्दर रुप से गतिमान हैं |
बालक- बालिकाओं द्वारा शिविर में प्राप्त किये ज्ञानार्जन का ही प्रतिफल हैं कि शिविर में शिक्षण प्राप्त करने वाले कुछ शिविरार्थियों ने जैन भागवती दीक्षा अंगीकार की | और कुछ शिविरार्थी हर वर्ष पर्व पर्युषण में स्वाध्यायी के रुप मे सेवाएं दे रहे हैं तो अनेक शिविरार्थी वर्तमान में शिविर में शिक्षकों के रुप में सेवाएं दे रहे हैं |
हर रविवार शिविरार्थियों को पुरस्कार दिये जाते हैं,पुरस्कार राशि के लिए अनेक श्रावक- श्राविकाओं का सहयोग निरन्तर प्राप्त होता हैं | सहयोगी लाभार्थी परिवारों के सहयोग से हर वर्ष ग्रीष्मकालीन ग्यारह-पन्द्रह दिनों का शिविर निरन्तर रुप से गतिमान हैं | लाभार्थी परिवारों को साधुवाद ज्ञापित करते हैं |
कार्यकर्ताओं की टीम पूर्ण समय का भोग देते हुए सेवाऐं प्रदान कर रही हैं | पाठ्यक्रम बनाने में समय-समय पर धार्मिक अध्यापक श्री सुरेशजी हिंगड़ श्री विनोदजी जैन श्री मनिषजी जैन आदि का पूर्ण सहयोग मिला हैं और मिल रहा हैं |
वर्तमान काल 2025 के पाठ्यक्रम को व्यवस्थित करने हेतु पाठ्यक्रम की बुकलेट बनाने में निम्नलिखित सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिला | वीरपुत्र-भ्रातागण श्री आर नरेन्द्रजी व आर वीरेन्द्रजी कांकरिया,श्री बी अभयजी सुराणा,एस रविन्द्रजी बोथरा,एस संदीपजी बोथरा, एम संदीपजी ओस्तवाल एम सुनीलजी ओस्तवाल,पी वीरेन्द्रजी ओस्तवाल, वी करणजी कांकरिया,अरिहंतजी कांकलिया,पी मोहितजी छाजेड़, शिखरजी छाजेड़ ए सहजजी सुराणा ए भरतजी बागमार एन प्रवीणजी सेठिया,मनिषजी जैन आदि सभी सदस्यों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु अनेकानेक साधुवाद ज्ञापित करते हैं | शिविर में शिक्षक के रुप में सेवाएं प्रदान करने वाले सभी शिक्षकों को अनेकानेक साधुवाद ज्ञापित करते हैं | प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से तन मन धन से सहयोग सेवा प्रदान करने वाले सभी को साधुवाद ज्ञापित करते हैं |
प्रेषक :- स्वाध्याय भवन,24/25- बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट, साहूकारपेट, चेन्नई, तमिलनाडु