श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु की आम सभा स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में वीरपिता संघ अध्यक्ष श्री प्रेमकुमारजी कवाड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई |
मंगलाचरण के पश्चात वर्तमान कार्यकाल में दिवंगत आत्माओं को श्रदांजलि अर्पित की गई | श्रावक संघ के कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने मंच पर पूर्व राष्ट्रीय संघ अध्यक्ष श्री पी एस सुराणाजी,पूर्व कार्याध्यक्ष बुधमलजी बोहरा,पूर्व अध्यक्ष कैलाशमलजी दुगड,शासन सेवा समिति संयोजक गौतमचन्दजी हुंडीवाल,सदस्य गौतमराजजी सुराणा,क्षेत्रीय प्रधान तमिलनाडु सुशीलजी बोहरा संघ अध्यक्ष प्रेमकुमारजी कवाड पूर्व अध्यक्ष महेन्द्रजी कांकरिया को आमंत्रित किया |
संघ अध्यक्ष प्रेमकुमारजी कवाड ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए संघसेवक के रुप में मन- वचन-काया से सभी संघ हितैषी सदस्यों से क्षमायाचना की |
श्रावक संघ की गत आमसभा की कारवाई व वर्तमान कार्यकाल का प्रतिवेदन संघ कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्र कांकरियाजी ने सभा में रखा व सर्वसहमति से पारित की | कार्याध्यक्ष ने रत्नवंशीय परम्परा के मूलपुरुष,प्रथम से अष्ठम आचार्यश्री,
उपाध्याय भगवन्त,भावी आचार्यश्री की विशिष्टता पूर्ण चरित्रमय जीवन पर प्रकाश करते हुए रत्न संघ, तमिलनाडु के प्रथम अध्यक्ष से वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां आमसभा में रखते हुए वर्तमान अध्यक्ष श्री प्रेमकुमारजी कवाड के कार्यकाल में संघ के उपयोग हेतु किलपाक, चेन्नई में बड़े स्थान का क्रय किया जाने को श्रावक संघ के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाने वाला इतिहास बताया |
आय-व्यय का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष के. प्रकाशचंदजी ओस्तवाल ने रखा व सर्व सहमति से पारित किया गया |
श्रावक संघ तमिलनाडु के क्षेत्रीय प्रधान सरल स्वभावी सेवाभावी देव-गुरु-धर्म के प्रति समर्पित सुशीलजी बोहरा -तिरुवनामलै ने आगामी त्रिवार्षिक कार्यकाल वर्ष 2025-2027 के लिए अध्यक्ष के रुप में आर पदमचन्दजी बागमार के नाम की घोषणा की,सभी उपस्थित सदस्यों ने हर्ष-हर्ष,जय-जय करते हुए अनुमोदन किया | श्रावक संघ तमिलनाडु की और से क्षेत्रीय प्रधान सुशीलजी बोहरा व नवनिर्वाचित अध्यक्ष पदमचन्दजी बागमार का शाल्यार्पण व माल्यार्पण करते हुए अभिनन्दन किया गया |
श्री पी एस सुराणा,कैलाशमलजी दुगड, प्रसन्नचन्दजी ओस्तवाल, उगमचन्दजी कांकरिया,युवक परिषद् शाखा प्रमुख सन्दीपजी ओस्तवाल बुधमलजी बोहरा, जवाहरलालजी कर्णावट, रमेशजी कांकरिया,विजयराजजी बागमार, विनोदजी जैन,गौतमजी लोढा,राजेन्द्रजी सांखला ने संघसेवा पर भाव,विचार व सुझाव में सभी को संघसेवा में जुड़ने व कार्यक्रमों में भाग लेने की बात रख क्षेत्रीय प्रधान व नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की |
श्री ललितजी बागमार ने नए भवन निर्माण हेतु सभी सदस्यों से सुझाव रुप में रुपरेखा रखने की अपील करते हुए कहा कि जिससे शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ हो | संघ के कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने आम सभा का संचालन करते हुए नए भवन के निर्माण कार्य में तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील करते हुए भावना रखी कि शीघ्रातिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण होव आम सभा में उपस्थित होने हेतु सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया |
कैलाशमलजी दुगड ने मंगलपाठ किया | श्रमण भगवान महावीर स्वामी महापुरुषों की जयजयकार के संग आमसभा सम्पन्न हुई |