दिनांक : 2 नवम्बर 2024 शनिवार
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु ने उत्तराध्य्यन सूत्र सप्ताह मनाया |
भगवान महावीर की अन्तिम देशना उतराध्ययन सूत्र के मूल वांचन व विवेचन वरिष्ठ स्वाध्यायी आर वीरेन्द्र कांकरिया ने किया | श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के तत्वावधान मे स्वाध्याय भवन,साहूकारपेट चेन्नई मे मनाये गए उत्तराध्य्यन सूत्र सप्ताह मे अनेक श्रदालु श्रावक-श्राविकाओं द्वारा सामायिक परिवेश मे दैनिक रुप से वीर स्तुति के रुप मे पुछिसुणं की स्तुति की गयी |
अनुभवी स्वाध्यायी बन्धुवर वीरभ्राता व वीरपुत्र वीरेन्द्रजी कांकरिया ने उतराध्ययन सूत्र के मूल संग अर्थ का अति सुन्दर विवेचन किया |
श्रावक संघ, तमिलनाडु के कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने दैनिक रुप से उतराध्ययन सूत्र के प्रथम अध्ययन विनय से छत्तीसवें अध्ययन जीवाजीवाभिगम मे से रोचक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम प्रस्तुत किया,श्रद्धालुओं ने सभी प्रश्नों के उत्तर दिए|
उतराध्ययन सूत्र के अंतिम अध्ययन जीवाजीवाभिगम की सभी श्रावक व श्राविकाओं ने खड़े होकर हाथ जोड़कर नमस्कार की मुद्रा मे स्तुति की |
संघ के कोषाध्यक्ष प्रकाशचन्दजी ओस्तवाल ने बेले व अनेक भाई बहनों ने दैनिक एकासन, आयम्बिल, नीवी, उपवास के प्रत्याख्यान किये | दैनिक रुप से श्रावक संघ के पदाधिकारियों श्री अम्बालाल जी कर्णावट, प्रकाशचन्दजी, वीरेन्द्रजी ओस्तवाल, गौतमचन्दजी मुणोत, इंदरचंदजी, महावीरजी कर्णावट, रुपराजजी सेठिया, दीपकजी योगेशजी श्रीश्रीमाल लीलमचन्दजी, प्रेमचंदजी, ज्ञानचंदजी बागमार, अशोकजी बाफना नवरतनमलजी, कमलजी चोरडिया, महावीरचन्दजी छाजेड, संदीपजी ओस्तवाल, उच्छबराजजी गांग, निखिलजी कांकरिया, मनीषजी जैन, संजयजी चोरडिया, चम्पालाल जी बोथरा, किशोरजी डाकलिया, श्रीमती बसन्तीदेवीजी कर्णावट, श्रीमती नवरतनमलजी चोरडिया लीलाबाईजी ओस्तवाल, सुबीताजी सोनलजी सुराणा, मनीषाजी, शशिजी कांकरिया, कुसुमजी बाफना, श्रीमती संजयजी चोरडिया युवक परिषद् के अध्यक्ष मन्त्री संग अनेक श्रावक- श्राविकाओं की उपस्थिति प्रमोदजन्य रही | वीर निर्वाण कल्याणक के अवसर पर श्रावक श्री बादलचन्दजी बागमार ने प्रतिक्रमण कराया |
कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने श्रुत सेवा प्रदान करने वाले स्वाध्यायी बन्धुवर व उतराध्ययन सप्ताह में नियमित रुप से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के प्रति संघ की ओर से साधुवाद ज्ञापित किया |
प्रेषक :-
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु ” स्वाध्याय भवन “24/25 बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट साहूकारपेट चेन्नई 600 079