चेन्नई. किलपॉक स्थित कांकरिया भवन में श्री जैन रत्न श्राविका मंडल का दक्षिण प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन श्री जैन संघ किलपाक के तत्वावधान में हुआ, जिसमें चेन्नई के अलावा बेंगलूरु, हुबली, रायचूर, हैदराबाद, मैसूर, कोयम्बत्तूर, सेलम आदि अनेक क्षेत्रों से महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कमलादेवी कांकरिया थी। सम्मेलन का संचालन श्राविका मंडल की सचिव शशि कांकरिया ने किया। सम्मेलन में श्राविकाओं ने श्राविका मंडल की दक्षिणी भारत की शाखाओं की प्रगति रिपोर्ट रखी।
साध्वी मुदितप्रभा ने श्राविका मंडल की सदस्यों को संबोधित किया। इस अवसर पर त्रिशला नंदन की दुकान स्टाल लगाई गई, जिसमें हाथों से तैयार धार्मिक उपकरण साध्वी इंदुबाला से विभिन्न त्याग नियम प्रत्याख्यान लेने वालों को भेंट किए गए।