चेन्नई :- श्री जैन रत्न युवक परिषद्, तमिलनाडु के अंतर्गत रत्न स्वर्ण महोत्सव में निर्व्यसनी संकल्प पत्र भरवाये गये |
आचार्य भगवन्त पूज्यश्री हीराचंद्रजी म.सा सम्पूर्ण भारत में सभी भाई बहनों को व्यसनमुक्त जीवन जीने की प्रेरणा करते हैं |
अखिल भारतीय श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के आह्वान पर तमिलनाडु में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ,तमिलनाडु के तत्वावधान में श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु के सफल संचालन के अंतर्गत चल रहे रत्न स्वर्ण महोत्सव अभियान में आचार्यश्री हीराचंद्रजी म.सा की प्रेरणा को शिरोधार्य करते हुए व्यसन मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का शुभारम्भ 9 मार्च 2025 को किया गया |
युवक परिषद् तमिलनाडु के शाखा प्रमुख श्री संदीपजी ओस्तवाल ने श्रावकगण व युवाओं को संबोधित करते हुए स्वागत किया युवक परिषद् तमिलनाडु के सचिव श्री मनोजजी कवाड ने कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा प्रस्तुत की व कार्यकर्ताओं द्वारा संकल्प भरवाये गए |
इस अवसर पर युवक परिषद् के शाखा कार्य प्रमुख अभयजी सुराणा शाखा उपप्रमुख भरतजी बागमार परोपकार समिति संयोजक एस संदीपजी बोथरा एन अंकितजी कोठारी चिरागजी कोठारी क्षेत्रीय प्रधान के पीयूषजी ओस्तवाल निवर्तमान क्षेत्रीय प्रधान एम रितेशजी कांकरिया,उपसचिव ए संदीपजी बागमार कोषाध्यक्ष शिखरजी छाजेड़ एन प्रवीणजी छाजेड़ अभिलाषजी नाहर जे अमितजी बागमार सी राजकुमारजी बागमार पी दीपकजी व योगेशजी श्रीश्रीमाल ए सहजजी सुराणा आशीषजी बागमार एन अरुणजी चोरडिया पंकजजी बागमार आदि अनेक कर्मठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही |
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के प्रांतीय सदस्य वीरपिता बाबू धनपतराजजी सुराणा निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया युवक परिषद् के क्षेत्रीय प्रधान पीयूषजी ओस्तवाल,स्वाध्यायी श्री दीपकजी व योगेशजी श्रीश्रीमाल सहित अनेक सदस्यों ने संकल्प से सिद्धि निर्व्यसनी संकल्प पत्र में हस्ताक्षर करते हुए जीवन भर सीगरेट,मदिरापान,वेश्यागमन, तम्बाकू,मांसाहार,जुआ व ओनलाइन बेटींग आदि व्यसनों को नहीं करने का संकल्प किया और मित्रगण परिचितों सभी से सम्पर्क करते हुए संकल्प करवाने का निर्णय लिया गया |
संलग्न : छवि चित्र में
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु से बाबू धनपतराजजी सुराणा निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया युवक परिषद् के क्षेत्रीय प्रधान पीयूषजी ओस्तवाल, दीपकजी व योगेशजी श्रीश्रीमाल निर्व्यसनी संकल्प पत्र भरते हुए |
प्रेषक : श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु 24/25- बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट, साहूकारपेट, चेन्नई