Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

श्री जैन महासंघ चेन्नई के नूतन कार्यालय उद्घाटन एवं वार्षिक आमसभा सम्पन्न

श्री जैन महासंघ चेन्नई के नूतन कार्यालय उद्घाटन एवं वार्षिक आमसभा सम्पन्न

आगामी महावीर जन्म कल्याण कार्यक्रम पर हुआ चिन्तन-मंथन

चेन्नई : श्री जैन महासंघ के नूतन कार्यालय का उद्घाटन प.पू.ग. आचार्य श्री उदयप्रभसूरिश्वरजी म.सा. आदि ठाणा, प पू मुनिराज श्री मुक्तिप्रभसागरजी म सा आदि ठाणा एवं पूज्या साध्वी श्री राजीमतीश्रीजी म.सा आदि ठाणा की शुभ निश्रा में सम्पन्न हुआ।

★ प्रथम चरण – नूतन कार्यालय उद्घाटन

श्री गुजराती जैन वाडी से गुरुभगवंतों के संग सकल श्री संघ, मुख्य लाभार्थी एवं सहयोगियों के साथ गाजते-बाजते न्यू कार्यालय पहुंचे। आचार्यश्री के मंत्रोच्चार के साथ लाभार्थी परिवार के कर कमलों से कार्यालय का शुभारंभ विधिवत हुआ।

अध्यक्ष श्री राजकुमारजी जैन एवं पदाधिकारीगणों के सानिध्य में लाभार्थी परिवार के संग दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात आचार्य श्री ने मंगलपाठ श्रवण कराया। पूज्य साध्वी श्री राजीमतीजी म सा के सानिध्य में लाभार्थी परिवार द्वारा कुमकुम के मंगल चिन्ह अंकित किए।

★ द्वितीय चरण – धर्मसभा

 गुरुदेव की निश्रा में उपस्थित समस्त गणमान्यगण व्यक्ति श्री प्रवीण भाई मफतलाल मेहता गुजराती जैन वाडी पहुंचे और धर्मसभा में परिवर्तित हुआ।

आचार्यश्री ने अपने उद्बोधन में उपस्थित श्रावक श्राविकाओं से सोसियल मिडिया का उपयोग सोच समझकर, विनय पूर्वक करने का संदेश दिया एवं सभी को सप्त व्यसनों से दूर रहने की सलाह दी।

मुनिराज श्री मुक्ति प्रभसागर ने कहा कि साधर्मिक भक्ति मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। यदि साधर्मिक कमजोर हुआ तो धर्म नहीं बचेगा। पूज्या साध्वी श्री राजीमतीजी ने फ़रमाया कि जैन एकता आज की जरूरत है, श्री महासंघ इस हेतु लम्बे समय से प्रयासरत है। न्यू कार्यालय उद्घाटन पर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।

 न्यू कार्यालय उद्घाटन एवं मुख्य लाभार्थी श्री सज्जनराजजी मेहता- श्रीमती कमलाजी मेहता एवं समस्त मेहता परिवार का साफा- चुनरी, माला, तिलक, मोमेंटो एवं अभिनन्दन पत्र द्वारा सम्मान किया गया।

इन्टीरियर श्रीमती मीनाक्षी जैन का न्यू कार्यालय में सेवाएं देने हेतु सम्मान किया गया। श्री जैन महासंघ के ओडिटर श्री सुरेशजी मेहता CA का भी सम्मान किया गया। तत्पश्चात श्री बाली जैन मंडल द्वारा श्री जैन महासंघ के पदाधिकारिगणों को साधर्मिक सेवा कार्य के लिए मोमेंटो प्रदान किया।

★ तृतीय चरण – वार्षिक आम सभा

सामूहिक नवकार मंत्र द्वारा आमसभा की कार्यवाही शुरू की गई। अध्यक्ष श्री राजकुमारजी बड़जात्या ने उपस्थित समस्त श्री संघों के पदाधिकारिगणों एवं श्री जैन महासंघ के पदाधिकारिगणों, सदस्यों एवं विभिन्न योजनाओं में राशि प्रदान करने वाले लाभार्थी परिवार एवं पिछले 32वर्षो से सेवा दे रहे, श्री बाली जैन मंडल के सदस्यगणों का अभिनन्दन स्वागत किया।

महामंत्री श्री सुरेशकुमार कागरेचा ने पिछले वर्ष की आम सभा की रिपोर्ट वांचना की जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया। महामंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस बिज का रोपण हमारे मार्गदर्शक समाजरत्न श्री पुखराजजी जैन ने आज से 32वर्ष पूर्व किया, वो एक वट वृक्ष बन गया। जिसकी छांव में चेन्नई के समस्त जैन समुदाय श्वेताम्बर मूर्तिपूजक, स्थानकवासी, तेरापंथ एवं दिगम्बर, जैन एकता का परिचय दे रहे हैं।

न्यू कार्यालय के मुख्य लाभार्थी मेहता परिवार एवं सहयोगीयों की अनुमोदना करते हुए आभार व्यक्त किया। आगामी भगवान महावीरस्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव में नवकारसी के लाभार्थी श्री राकेशजी कोठारी परिवार खवासपुरा का स्वागत करते हुए अनुमोदना की एवं कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कोषाध्यक्ष श्री कान्तिलाल भण्डारी ने वर्ष 2021-2922 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

श्री पन्नालालजी सिंघवी ने बताया कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में प्रातः प्रभात फेरी, भव्य वरघोडा अरिहंत शिवशक्ति से, धर्मसभा, बहनों के लिए सामायिक, मंदिरजी में पूजन, आंगी, रोशनी, सकल श्री संघ की नवकारसी तथा रात्रि भक्ति का आयोजन किया गया है।

साधर्मिक बन्धुओं के लिए विक्रय हेतु निशुल्क काउण्टर श्री साधर्मिक सेवा समिति के सहयोग से, विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न आइटमों के सेवा काउंटर, विभिन्न संस्थाओं द्वारा अपनी सोसियल गतिविधियों के काउंटर बड़े पैमाने पर करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। आप सभी संघों, संस्थाओं एवं दानदाताओं के सहयोग एवं सहकार से प्रतिमाह खाद्यान्न, स्कालरशिप, मेडिकल हेल्प, आवास प्रवास इत्यादि कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। सभी से अनुरोध किया कि महोत्सव में इष्ट मित्रों सहित सपरिवार पधारकर सहभागिता प्रदान कर शासन की शोभा बढावें। सभा का संचालन श्री गौतमचन्दजी कांकरिया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री सुनिलजी काला ने प्रेषित किया।

समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar