श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई द्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर चेन्नई के ग्राउंड फ़्लोर में गणपति भगवान की स्थापना की गई। स्थापना के समय भगवान को गुड़ लड्डू एवम चन्ने का भोग लगाकर पण्डित कैलाश जी महाराज द्वारा मंत्रोच्चारण कर शुभ समय मे गणपति बप्पा की स्थापना की गई। उसके पष्चात सभी ने भगवान की आरती की एवम प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर कन्हैयालाल माकड़, संपत राज बरड़वा हीरालाल जोहड़, प्रेमराज जांगिड़, कैलाश गेपाल राजेश छड़िया, रूपाराम जांगिड़, वागेश जांगिड़, गणपत जांगिड़ एवम अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे। महिला मंडल से भी शांति देवी जांगिड़, वीणा जांगिड़, लता जांगिड़, योगिता जांगिड़ एवम खुशी जांगिड़ उपस्थित रहे। विश्वकर्मा मंदिर पर हर साल गणेश चतुर्थी के दिन गणपति स्थापना की जाती है एवम 10 दिन बाद अनन्त चतुर्दशी को विसर्जन किया जाता है।
मीडिया प्रवक्ता
श्री रूपाराम जांगिड़
Business Development Manager
Segvaani.com