Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

श्री चंद्रप्रभु जैन नया मन्दिर की 29वीं वर्षगाँठ पर ध्वजारोहण, भक्ति संध्या एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम

श्री चंद्रप्रभु जैन नया मन्दिर की 29वीं वर्षगाँठ पर ध्वजारोहण, भक्ति संध्या एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम

साहूकारपेट, चेन्नई : श्री चन्द्रप्रभ जैन नया मंदिरजी के माघ शुक्ला 13, शुक्रवार को 29वीं वर्षगांठ एवं 30वां ध्वजारोहण श्रमण-श्रमणी वृंदों की निश्रा में लाभार्थी परिवार के संग पदाधिकारिगणों, ट्रस्टीगणों, सदस्यों एवं श्रावक श्राविकाओं के साथ ट्रस्ट द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के साथ सानन्द सुसंपन्न हुआ।

प.पू.आचार्य श्री चंद्रयशसूरीश्वरजी म.सा., प पू मुनिराज श्री तीर्थवल्लभविजयजी म.सा., प. पू मुनिराज श्री आनंदयश विजयजी म.सा. आदि श्रमण श्रमणी भगवंतों की परम पावनकारी निश्रा में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अमर ध्वजा के लाभार्थी परिवार संघवी भूरमलजी तेजराजजी बोराणा राठौड़ परिवार में. बॉम्बे स्टील हाउस, चेन्नई एवं सकल श्री संघ के साथ श्री जैन आराधना भवन से बाजते गाजते श्री चंद्रप्रभु जैन नया मंदिरजी पधारे। मांगलिक प्रवचन के पश्चात वहां पर श्री चंद्रप्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट द्वारा लाभार्थी परिवार का बहुमान किया गया एवं पधारे हुए मुमुक्षुओं का भी ट्रस्ट द्वारा बहुमान किया गया। श्री आराधना भवन से लाभार्थी परिवार के संग गाजते बाजते श्री नया मंदिर पहूंचकर सतरभेदी पूजन में दादा शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। ॐ पूण्याहम् पूण्याहम्, प्रियंताम् प्रियंताम् की आध्यात्मिक सामुहिक गूंज सैकड़ों की जनमेदनी के बीच उत्साह, उमंग, उल्लास पूर्वक ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्नता के साथ लड्डू की प्रसादी वितरण की गई।

 

इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव सुरेशकुमार कागरेशा, कोषाध्यक्ष किरणकुमार राठौड़, सहसचिव विमल एल शाह, भरतकुमार जगाणी एवं ट्रस्टी हुकमीचंद, हीराचंद, संदीपकुमार, ललितकुमार, खिमराज, विजयराज, पारसमल, रमेशकुमार, राजेंद्रकुमार, भरतकुमार, खुशालकुमार, नेनमल, किशोरकुमार, रमेशकुमार, चंपालाल, उकमचंद, किशोरकुमार, नेमीचंद इत्यादि ट्रस्टीगण ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।

श्री चन्द्रप्रभु दादा एवं सभी परमात्मा की भव्य मनमोहन अंगरचना की गई। न्यूजशुभ यूट्यूब चेनल पर ध्वाजारोहण एवं रात्रि भक्ति का लाइव प्रसारण किया गया। प्रभुजी के दरबार में रंगारंग रात्रि भक्ति भावना का कार्यक्रम संगीतकार श्री दिनेशजी लोढ़ा एवं टीम द्वारा नया मंदिर में प्रस्तुत किया गया।

 समाचार साभार : स्वरूप चन्द दाँती

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar