श्री जी.के.जैन हायर सेकेंड्री विद्यालय के सत्र 1980-81 के छात्र-छात्राओं ने बयालीस वर्षों यानि लगभग चार दसक पश्चात दिनांक 9/11/2022 को पुनर्मिलन का संयोग अविस्मरणीय, अकल्पनीय रहा।
इस स्वर्णिम अवसर पर सत्र के विद्यार्थी रह चुके श्री महावीरचंद कोठारी, जयंतीलाल गांधी, महावीरचंद बोहरा, सुरेश बोहरा, प्रकाश कटारिया, अशोक खतोड़, रेखा तेलीसार, मंजू नाहर, प्रकाश कुमारी गुलेच्छा, अमीता गुलेच्छा आदि लगभग तीस से अधिक छात्रों-छात्राओ का सौहार्द मिलन हुआ।
पूर्व स्मृतियों से अनुरक्त छात्र जीवन के व्यतीत पहलुओं को याद करके सुखद पलों का मंचन किया। इस मिलन की प्रगाढ़ता को देखते हुए शीघ्र पुनर्मिलन की योजना बनाई है।
इस अवसर पर श्री महावीर कोठारी ने विद्यार्थी जीवन को एक नई परिकल्पना का नाम देते हुए कहा यह समय सर्वांगीण जीवन का आधारशिला होता है। वही श्री जयंतीलाल गांधी ने कहा हमारा मिलन दसकों के समृतियों से अवगत कराते हुए एक नई अभिव्यक्ति का संचार लाती है। श्री प्रकाश कटारिया ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि जीवन के दोनों पहलुओं का साक्षात्कार किया यानी विद्यार्थी जीवन मे भविष्य केवल कल्पना होती है जो आज हमारे समक्ष है।
सभी सदस्य अपने बेहतर व्यवसाय और सुखद जीवन यापन कर रहे हैं।
श्री जयंतीलाल गांधी ने एक लाख ग्यारह हजार और श्री महावीर कोठारी ने भी एक लाख ग्यारह हजार का योगदान सत्र के विद्यार्थी निधि मे दिया है जो सहयोग रूपी निधि आगे बढकर विद्यालय के गोल्डेन जुबली समारोह पर विद्यालय को उपहार हेतु भेट किया जाएगा।
सत्र 1980-81के विद्यार्थियों ने संकल्प लिया है कि विद्यालय के सहयोग मे अब तक के सभी सत्र के विद्यार्थियों मे एक विशिष्ट छाप छोड़ेंगे।