दिनांक 03-11-2019 रविवार को आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य विद्वान तपस्वी मुनि श्री ज्ञानेंद्रकुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में एवं श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा चेन्नई के तत्वाधान रात्रिकालीन कार्यक्रम के अंतर्गत श्री केसरीचंद बालचंद भटेरा आजीवन रोलिंग शिल्ड प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 20 संभागीयो ने सहभागिता निभाई।
रोलिंग शिल्ड संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं शील्ड विजेता टंडियारपेट के श्री दीपक बोहरा, द्वितीय स्थान साहूकारपेट निवासी सुश्री काव्या बांठिया एवं तृतीय स्थान पर दो विजेता श्रीमती बसंता बाबेल व श्रीमती रेखा बाफना रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ जय तुलसी संगीत मंडल के प्रभारी श्री कन्हैयालाल पुंगलिया के मंगलाचरण एवं सभी संभागीयो का स्वागत तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ ने किया। श्री हेमंत डूंगरवाल एवं दीपमाला भंडारी ने निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। तेरापंथ सभा द्वारा शिल्ड विजेता एवं सभी संभागियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का सफल संयोजन सहसंयोजक श्री देवीलाल हिरण एवं धन्यवाद श्री राहुल चोपड़ा ने दिया। इस अवसर पर टंडीयारपेट ट्रस्ट का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में श्री इंदरचंद डूंगरवाल, मंत्री श्री प्रवीण बाबेल एवं सभी संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। मुनि श्री के मंगल आशीर्वाद एवं मंगल पाठ से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
-: प्रचार प्रसार प्रभारी :-
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई