जैन भारती कोकिल कंठी महासाध्वी श्री मीना जी महाराज एवं कर्मठ श्रमणी, महासाध्वी श्री मुक्ता जी महाराज ठाणे 5 जी के सानिध्य में गुरु आत्म, शुक्ल, शिव लज्जा जन्म जयंती बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह से मनाई गई! इस उपलक्ष में रखे गए कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में दानवीर परम गुरु भक्त श्री विपिन जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता जैन ( श्रमण जैन स्वीट्स लुधियाना )उपस्थित हुए! श्री विपन जैन एवं श्री सुनीता जी के कर कमलों द्वारा जैन धर्म का ध्वज फहराया गया! इस पूरे समारोह के पश्चात सभी के लिए गौतम प्रसादी की व्यवस्था श्री अच्छरु मल नेम कुमार जैन परिवार की ओर से की गई!
इस मौके पर मुख्य मेहमान श्री विपिन जैन, श्रीमती सुनीता जैन, श्रीमती सोनिया जैन, श्री नेम कुमार जैन जी को एस एस जैन सभा नवांशहर के प्रधान सुरेंद्र जैन, उप प्रधान श्री रजनीश जैन गुग्गु, महामंत्री रतन कुमार जैन, कोषाध्यक्ष श्री राकेश जैन बब्बी, सलाहकार श्री अचल जैन, मंत्री श्री मनोज जैन, श्रीमती कंचन जैन, श्रीमती तृप्ता जैन ,श्रीमती वंदना जैन ने माला एवं सिरोपा पहनाकर, बुके देकर सम्मानित किया! इस समारोह में विशेष मेहमान के रूप में पधारे जैन कॉन्फ्रेंस दिल्ली के उप प्रधान श्री संजीव जैन आत्म, संगठन मंत्री श्री राजन जैन, जैन कॉन्फ्रेंस पंजाब के प्रधान श्री अरुण जैन गुग्गु एवं उनकी पत्नी नीहल जैन, श्री विनोद जी गोयम को प्रधान सुरेंद्र जैन महामंत्री रतन कुमार जैन एवं अन्य पदाधिकारी ने माला पहनाकर बुके देकर सम्मानित किया! इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान विपिन जैन, अरुण जैन गुग्गु, राकेश जैन लक्की, रोहित जैन महामंत्री बंगा, सुनील जैन रोपड़, प्रधान सुरेंद्र जैन, महामंत्री रतन कुमार जैन, दीपक जैन, तृप्ता जैन, रजनी जैन, वंदना जैन आदि ने भजन एवं भाषण के द्वारा गुरुदेव के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए!
इस मौके पर विराजमान महासाध्वी श्री मीना जी महाराज, श्री मुक्ता जी महाराज एवं श्री समृद्धि महाराज ने बताया कि आचार्य सम्राट श्री आत्माराम जी महाराज एवं प्रवर्तक श्री शुक्ल चंद जी महाराज ने जैन समाज के उत्थान के लिए बहुत कार्य किया है !इनका नाम मात्र लेने से ही कर्मों का क्षय हो जाता है!
आचार्य सम्राट डॉ.शिव मुनि महाराज इस समय ध्यान साधना के माध्यम से लोगों को जीवन कल्याण का रास्ता दिखा रहे हैं! महासाध्वी श्री लज्जावती जी महाराज का बहुत दिनों तक संथारा करके देवलोक हुआ था तो पूरा लुधियाना में केसर की वर्षा हुई थी! उन्होंने कहा कि इन सब महान आत्माओं का नाम स्मरण करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलकर हमें अपने जीवन का उत्थान करना चाहिए! इस मौके पर साध्वी श्री उत्कर्ष जी महाराज एवं साध्वी श्री समाही जी महाराज ने भजन के माध्यम से अपनी श्रद्धा व्यक्त की! श्री आत्म शुक्ल शिव लज्जा जयंती के उपलक्ष में 18 सितंबर बुधवार को श्री अच्छरु मल नरेंद्र कुमार जैन परिवार की ओर से आयंबिल व्रत करवाए जाएंगे!
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री महावीर जैन युवक मंडल के प्रधान पंकज जैन एवं महामंत्री दीपक जैन की अगुवाई में मंडल का भरपूर सहयोग रहा! इस पूरे कार्यक्रम में एस एस जैन सभा, श्री महावीर जैन युवक मंडल, श्री वर्धमान जैन सेवा संघ, श्री महावीर जीव दया समिति ,जैन महिला मंडल ,श्री चंदनबाला जैन युवती मंडल एवं श्री रमणीक बाल कला मंडल के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया!