वार्षिक अधिवेशन में साध्वी अणिमाश्रीजी का मिला पावन पाथेय
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल चेन्नई का 55वां वार्षिक अधिवेशन आचार्य महाश्रमण जैन तेरापंथ पब्लिक स्कूल में अध्यक्षा शांति दुधोडिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। साध्वी अणिमाश्री के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र उच्चारण से कार्यक्रम शुभारम्भ में साध्वीश्री ने फरमाया कि महिला मंडल की कार्य शैली में वर्तमान युगानुरूप अच्छा परिवर्तन आया है। सभी बहनें समय प्रबंधन करना सीखे, सबको साथ लेकर चलना सीखे, शक्ति का नियोजन करे। आने वाले अध्यक्ष के लिए विशेष प्रेरणा देते हुए कहा कि देव, गुरु, धर्म के प्रति श्रद्धा रखें। गुरु इंगित की आराधना करें। सबके साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखें। सभी सदस्यों को प्रेरणा देते हुए साध्वीश्री ने कहा चातुर्मास आत्मजागरण का समय है, उसमे आध्यात्मिक विकास करें। भक्तामर, प्रतिक्रमण, पच्चीस बोल कंठस्थ करने की विशेष प्रेरणा दी।
साध्वीवृंद के द्वारा सुंदर गीतिका का संगान हुआ। साध्वी श्री अणिमाश्रीजी द्वारा रचित गीतिका को सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने सुंदर रूप से प्रस्तुती दी। गीतिका का स्वर सोनल पीपाड़ा ने दिया और तैयारी हेमलता नाहर ने करवायी। दूसरे सत्र में अध्यक्षा शांति दूधोडिया ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए अपने अध्यक्षीय काल में हुए कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। श्रीमती रीमा सिंघवी ने श्रावक निष्ठा पत्र एवं उपाध्यक्षा पुष्पा हिरण ने संविधान का वाचन किया। सहमंत्री कंचन भंडारी ने गत वर्ष की कार्यवाही, मंत्री गुणवंती खांटेड ने मंत्री प्रतिवेदन, कोषाध्यक्षा हेमलता नाहर ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया।
तृतीय सत्र में चुनाव अधिकारी श्रीमती कमला गेलडा ने चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र प्राप्त नामांकन पत्र के आधार पर 2021-2023 के 2 वर्षीय कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद श्रीमती पुष्पा हिरण को निर्वाचित घोषित कर, शुभकामनाओं के साथ निर्वाचन पत्र प्रदान किया।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया, तेयुप अध्यक्ष मुकेश नौलखा, रमेश खटेड, ट्रिप्लीकेन तेरापंथ ट्रस्ट से श्री गौतम सेठिया, संजय संचेती, अभातेमम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या अनीता चोपड़ा, चेन्नई महिला मंडल से श्रीमती उषा बोहरा, सुमन बरमेचा, आशा मांडोत, रतनबाई लुंकड़, कैलाश डूंगरवाल, संगीता आच्छा ने निवर्तमान एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाइयाँ संप्रेषित की। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्षा पुष्पा हिरण ने अपने भावों की अभिव्यक्ति देते हुए पूज्य आचार्य प्रवर एवं साध्वीश्रीजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया और सदन के प्रति आभार ज्ञापित किया।
दो वर्ष के दौरान कार्य करने वाले सभी पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्यों एवं अनुदानदाताओं का महिला मंडल के द्वारा सम्मान किया गया। मंत्री गुणवंती खांटेड ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। साध्वी श्री जी के मंगलपाठ से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई