दुर्ग/ तपस्या का नया इतिहास रचने वाली श्रीमती नंदा देवी पारख ने आज तपस्या का एक नया इतिहास रच दिया। आज उनके सम्मान में भव्य शोभायात्रा उनके निवास स्थान से निकाली गई। हर्ष हर्ष जय जय, तपस्वी हो तो कैसी हो नंदा बहना जैसी हो, के जय घोष के साथ श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल साधुमार्गी युवा संघ श्रमण संघ महिला मंडल साधुमार्गी महिला मंडल, सहित जैन समाज के विभिन्न संगठन समता भवन दुर्ग में विराजित संत हर्षित मुनि के आशीर्वाद एवं 108 तपस्या का संकल्प समता भवन दुर्ग में दिलाया गया।
हटरी बाजार, मोती कंपलेक्स जवाहर चौक गांधी चौक समता भवन शनिचरी बाजार होते हुए बांदा तालाब स्थित जय आनंद मधुकर रतन भवन मैं यह शोभायात्रा संपन्न हुई।
आज श्रीमती नंदा देवी का सम्मान करने अभिनंदन करने छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से जैन समाज के अनुयाई विभिन्न सभा समितियों के साथ आज उनका अभिनंदन किया।
जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्ग में तब अभिनंदन गुणानुवाद सभा छत्तीसगढ़ प्रवर्तक श्री रतन मुनि के सानिध्य में आज संत गौरव मुनि जी महाराज का जन्म दिवस मनाया गया। विभिन्न त्याग तपस्याओं के साथ हर्ष और उल्लास के वातावरण में तब अभिनंदन एवं जन्म दिवस का यह कार्यक्रम मनाया गया।
गुरुकृपा मंडप बांधा तालाब ग्राउंड में में छत्तीसगढ़ के जैन समाज के विभिन्न संप्रदाय के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ तपस्वी रत्ना नंदा देवी पारख का अभिनंदन किया।
श्री ओसवाल जैन पंचायत, श्रमण संघ परिवार दुर्ग, समरथ जैन संघ, सुधर्म जैन संघ दुर्ग, श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ, तेरापंथ जैन समाज, महावीर सुविधा केंद्र, जीव दया ग्रुप, श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल, श्रमण संघ महिला मंडल सहित आसपास के क्षेत्रों के जैन संघों की सभा समितियों ने भी अभिनंदन पत्र एवं माला से अभिनंदन किया।
विक्की डी पारेख की भक्ति ने समा बांधा
देश के ख्याति नाम भजन गायक विक्की डी पारेख ने जैन भक्ति संध्या में लोगों का हो खूब मनोरंजन किया। विक्की डी पारेख के पूरे भारतवर्ष में पसंद किए जाने वाले एक लोकप्रिय गायक हैं, भक्ति संध्या देर रात तक चलती रही।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से उनके गीत को सुनने के लिए लोग बड़ी दूर दूर से आए थे।
संत गौरव मुनि के जीवन दर्शन पर रात्रि को नाटिका का विमोचन
आज रात्रि 8:00 बजे आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में संत गौरव मुनि के जीवन दर्शन पर श्रमण संघ परिवार के सदस्यों के द्वारा एक नाटिका का मंचन किया जाएगा। जिसमें बालिका मंडल, आनंद मधुकर पाठशाला के बच्चे श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल एवं महिला मंडल की सदस्य इस आयोजन में अपनी प्रस्तुति देंगे।