श्रीमती चन्दाबाई पगारिया जैन हायर सेकंडरी विद्यालय, पेरम्बूर में 28 फरवरी 2023 को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक श्रीमान अनिल बम्ब जी के कर कमलो द्वारा इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया प्रदर्शनी का संचालन श्रीमती विजयलक्ष्मी द्वारा सुचारू रूप से किया गया।
इस प्रदर्शनी में कक्षा किन्डर गार्डन से 12वीं तक के छात्र छात्राओ द्वारा विभिन्न विषयों विज्ञान, गणित, तमिल, अंग्रेजी कला, योग, खेल आदि से संबंधित 1000 मॉडल व प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गए जिसमे प्रमुख झाँकी ‘डरावना कक्ष, कक्ष, बादल कक्ष, जंगल कक्ष, विश्व के सात अजूबो के लिए बना विशेष कक्ष ने अभिभावको एवं छात्रो का मन मोह लिया । विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों के लिए विभिन्न श्रेणी में कुल 210 पुरस्कार पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडल व प्रोजेक्ट की प्रस्तुति को सुनकर व देखकर उनकी प्रतिभा की सराहना की गयी !
प्रदर्शनी को सफल बनाने मे प्रधानाचार्या श्रीमती विजय लक्ष्मी एवं शिक्षक गणो का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रधानाचार्या ने अपने धन्यवाद भाषण में शिक्षक गण छात्र-छात्राओं एवं अभिभावको को धन्यवाद दिया अन्त मे अपने कर कमलों से प्रधानाचार्या ने छात्र – छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया ।