श्री जैन रत्न हितैषी श्राविका मण्डल, तमिलनाडु की आम सभा स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में 04 जनवरी 2025 शनिवार को सम्पन्न
आम सभा में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ,तमिलनाडु के अध्यक्ष श्री आर पदमचन्दजी बागमार और मंत्री श्री अनोपचन्दजी बागमार श्री जैन रत्न युवक परिषद के अध्यक्ष श्री संदीपजी ओस्तवाल ,श्री जैन रत्न हितैषी श्राविका मंडल, तमिलनाडु के निवर्तमान अध्यक्ष अमिताजी कवाड एवं श्री जैन रत्न हितैषी श्राविका मण्डल के पदाधिकारियों संग अनेक श्राविका रत्ना सदस्यों की उपस्थिति प्रमोदजन्य रही |
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के अध्यक्ष श्री आर पदमचन्दजी बागमार ने श्री जैन रत्न श्राविका मण्डल तमिलनाडु के आगामी कार्यकाल वर्ष 2025- 2027 के लिए अध्यक्षा के रूप में श्रीमती शशिजी कांकरिया के नाम की घोषणा की |
आम सभा में उपस्थित सर्व सदस्यों ने हर्ष-हर्ष जय-जय घोष ध्वनि से अनुमोदन करते हुए श्री जैन रत्न श्राविका मण्डल तमिलनाडु के नव निर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती शशिजी कांकरिया को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं | श्रावक संघ, तमिलनाडु के अध्यक्ष श्री आर पदमचन्दजी बागमार ने मांगलिक सुनाई |