श्री वर्ध· स्था. जैन श्रावक संघ पनवेल कपड़ा बाजार में विराजित स्पष्टवक्ता परम पूज्या गुरुणी मैय्या साध्वी आभा श्री जी म. सा. ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा – श्रावक का छठा गुण- पापभिरूता है।
व्यक्ति पाप करता है- पर पुण्य का फल भोगना चाहता है। 18 पाप करता है – पर 9 पुण्य कमाता ही नही है। EX- टंकी फुल हो जाती है, तो पानी भी बाहार आ जाता है- उसी तरह से व्यक्ति पाप करता रहता है – तो एक दिन तो पाय का घड़ा फूट जाता है।
स्वस्थ शरीर है- दोलत शौहरत है तो ये पिछले जन्म की कमाई है। Ex-केसर बोयेंगे तो केसर मिलती है- पर अगर प्याज- बोया है तो प्याज ही आएंगे। 2 चैनल है – पाप और पुण्य ।
हम – कृते को अगर सोने की थाल में परोसा जाए तब भी वह भौंकता है। साध्वी डॉ. श्रेयांशी ने कहा – की आवाज को नहीं सुनोगे जबन्तक अन्तर आत्मा तब तक मुक्ति नहीं मिलेगी – आख है पर आँखो में रोशनी नही है तो आँख का होना ना होना एक समान है – पैरो में चलने की शक्ति न हो तो उसका कोई मतलब नहीं है।
अपनी शक्ति को जाग्रत करने की 3 स्किल्स है-1. हरेज पावर 2. टोलरेन्स पावर 3. रिजेक्शन पावर महापुखेषों के कुछ गुण भी हमारे जीवन में आ जाए तो जीवन में बदलाव आ सकता है।