Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

श्रमण सूर्य मधुकर पूज्य गुरुदेव श्रीमिश्रीमल जी म सा की 132 वीं व लोकमान्य संत शेरे राजस्थान पूज्य गुरुदेव श्री रूपमुनि जी म सा की 95 वीं जन्म जयन्ती श्रद्धालु भक्तगणों की उपस्थिति में बड़े ही हर्षोल्लास से त्याग तप एकासन व सामायिक से मनाई

श्रमण सूर्य मधुकर पूज्य गुरुदेव श्रीमिश्रीमल जी म सा की 132 वीं व लोकमान्य संत शेरे राजस्थान पूज्य गुरुदेव श्री रूपमुनि जी म सा की 95 वीं जन्म जयन्ती श्रद्धालु भक्तगणों की उपस्थिति में बड़े ही हर्षोल्लास से त्याग तप एकासन व सामायिक से मनाई

आज विजयनगर स्थानक भवन में जैन सिद्धान्ताचार्य साध्वीश्री प्रतिभा श्रीजी,तपस्वी श्री दीक्षिताश्रीजी ,स्पस्ट वक्ता श्री प्रेक्षाश्रीजी, अध्ययनरत श्रीप्रेरणा श्रीजी,नव दीक्षिता श्री प्रार्थनाश्रीजी म सा आदि ठाना के पावन निश्रा में श्रमण सूर्य मधुकर पूज्य गुरुदेव श्रीमिश्रीमल जी म सा की 132 वीं व लोकमान्य संत शेरे राजस्थान पूज्य गुरुदेव श्री रूपमुनि जी म सा की 95 वीं जन्म जयन्ती श्रद्धालु भक्तगणों की उपस्थिति में बड़े ही हर्षोल्लास से त्याग तप एकासन व सामायिक से मनाई। सर्वप्रथम साध्वीण्डल द्ववारा जाप व भक्तिमय गीतों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रार्थनाश्रीजी ने सर्वप्रथम दोनों महापुरुषों के गुणगान किये, प्रेक्षाश्रीजी जी ने दोनों का पूरा जीवनपरिचय देते हुए बताया कि दोनों महापुरुष गुरु शिष्य थे, दोनों का जन्म मरुभूमि मारवाड़ के एक का पाली तो दूसरे का नाडोल में हुआ। दोनो बाल ब्रह्माचारी घोर साधक वचनसिद्ध महापुरुष थे। रूपमुनि जी म सा ने पूरे जीवन पर्यंत मानवता व जीवों की रक्षा हेतु सेवा कार्य करवाये।साध्वीश्री प्रतिभाश्रीजी ने भक्तिरसों से गुणगान किया।आज कई संघ संस्थाओं व बाजारों से भक्तगण गौरव जी मेहता, अनुराधा जी छाजेड़ बोरीवली, अलसुर संघ के मन्त्री अभय जी बाँटिया,सुनील जी कांठेड़, श्रीरामपुरम संघ के अध्यक्ष शांति लाल जी खींवसरा, मंत्री बालूराम जी दलाल, मागड़ी रोड संघ के अध्यक्ष किशोर जी दलाल, राजाजी नगर से नेमीचंद जी दलाल, शिवनहल्ली से परम गुरूभक्त ज्ञानचंद जी लोढ़ा, विजयनगर संघ के वरिष्ठ हुक्मीचंद जी लूंकड़ , मनमोहन जी सुराणा, स्वाध्यायी कांतिलाल जी गांधी , घेवरचंद जी कटारिया, जयंतीलाल जी गुंदेचा इत्यादी उपस्थित रहे।

कान्तिलाल जी गांधी,शान्तिलाल जी खींवसरा, महावीर जी धोका ने गुरुओं के प्रति अपने संस्मरण रखते हुए गुनगान किये, ज्ञानशाला की अध्यापिका पायल गुगलिया ने अपने भाव रखते हुए सभी अध्यापिकाओं द्ववारा गीतिका प्रस्तुत की गई,श्रेयांस लोढ़ा, अभय जी बांठिया,अशोक जी गन्ना, हर्ष आंचलिया,निर्मला जी कटारिया ने गीतिका के माध्यम से गुरुगुणगान किया।

दोनों महापुरुषों की जन्मजयंती के उपलक्ष में ज्ञानशाला के बच्चों व अध्यापिकाओं द्ववारा नव तत्व की प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया जिसका समापन आज किया गया। पांच दिनों तक आयोजित इस प्रदर्शनी में विजयनगर के अलावा कई उपनगरों से धर्मनिष्ठ श्रद्धालुओं ने इसका अवलोकन कीया, इसमें बच्चों द्ववारा नावतत्वो के बारे में विस्तृत रूप से बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। कई दर्शकों ने बच्चों के प्रोत्साहन हेतु नगद राशि प्रदान कर सम्मान किया। सबसे सुंदर प्रस्तुति हेतु पाँच निर्णायकों द्ववारा मूल्यांकन करवाया गया। जिसमें प्रथम स्थान हेतु मोक्षतत्व के लिए समता बोहरा व बच्चों की टीम, द्वितीय स्थान पर पुण्यतत्व अनिता गुगलिया व टीम, तथा तृतीय स्थान अजीव तत्व के लिए अल्का लोढ़ा व टीम को तथा बन्ध तत्व मंजू पोरवाड़, निर्जरा तत्व विमला गन्ना, संवर तत्व रेखा कोठारी, आश्रव तत्व मिश्रीबाई दक, पापतत्व रेखा गन्ना, व जीवतत्व हेतु पायल गुगलिया को संघ एवं कई अन्य दर्शकों द्ववारा सम्मानित किया।

 प्रदर्शनी के लाभार्थी सुभाषचंद्र जी , सुधीरकुमार जी सिंघवी परिवार व गौतम प्रसादी के लाभार्थी शान्तिलाल, राजेन्द्रकुमार आंचलिया परिवार का ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कोठारी एवं कार्यकारिणी टीम ने साल एवं माला पहनाकर सम्मान किया।शुभ-लाभ दैनिक पेपर के प्रभारी विशाल जी का संघ के पूर्व पदाधिकारियों वसन्तराज रांका, घेवरचंद कट्रीयव सुरेशचंद बोहरा ने साल व माला से सम्मान किया। संघ के मन्त्री कन्हैया लाल सुराणा ने संचालन करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दीया।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar