कोडमबाक्कम-वड़पलनी जैन भवन में विराजित 1008 आचार्य सम्राट शिवमुनि कि सांसारिक बहन साध्वी सुमित्रा आदि ठाणा-६ के सानिध्य में वडपलनी जैन भवन के प्रागण में बुधवार को शिवमुनि की 77वीं जन्म जयंती तप त्याग,दान पुण्य और सामूहिक साधना के साथ मनाई जाएगी।
शिवमुनि का समग्र जीवन दूसरो के उत्थान और आत्म कल्याण तथा मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहा है। उनकी जन्म जयंती को परोपकारी कार्यों के साथ मनाने का यह मौका मिला है।
संघ के अध्यक्ष बुधराज भंडारी ने बताया हम बहुत भग्यशाली हैं कि हमे शिवमुनि की सांसारिक बहन सुमित्रा का चातुर्मास का अवसर मिला है। मंत्री देवीचंद बरकोटा समेत संघ के अन्य पदाधिकारी तैयारी में लगे हैं।
जयंती के अवसर पर सुबह 9:15 बजे प्रवचन के दौरान अनेक गणमान्य श्रावक श्राविका तप त्याग करेंगे।