आज विजयनगर स्थानक भवन में विराजित साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी म सा के सानिध्य में तीन महापुरुषों शताब्दीनायक वरिष्ठ उपाध्याय प पु श्री मूलचन्द जी म सा, प पु प्रवर्तक श्रीरमेशमुनि जी म सा , श्रमण संघीय महामंत्री प पु श्री सोभाग्य मुनिजी म सा के पुण्य स्मृति दिवस पर गुणगान सभा सामूहिक सामायिक दिवस के रूप में मनाई गयी। साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी ने पूज्य गुरुदेव श्री रमेशमुनि जी म सा के तृतीय पुण्यतिथि पर उनका जीवनपरिचय कराया वंही प्रेक्षा श्रीजी म सा ने पूज्य गुरुदेव श्री सोभाग्य मुनि जी म सा के द्वितीय पुण्य स्मरण पर उनके जीवन परिचय कराते हुए श्रमनसंघ पर उनके अनेक उपकारों के बारे में बताया। साध्वीश्री प्रेरणा श्रीजी ने पूज्य गुरुदेव श्री मूलचन्द जी म सा के प्रथम पुण्य स्मरण पर उनका जीवन परिचय कराया।
साध्वीश्री ने कहा कि जैसा वातावरण वैसा मन और जैसा मन वैसा ही आत्मा पर प्रभाव पड़ता है,ओर जब आत्मा पवित्र होती है तभी मोक्षगामी बन सकती है।इसीलिए इन महान पुरुषों के चरित्र के गुणगान समय समय पर करना आज के इस बदलते जमाने के परिप्रेक्ष्य में बहुत आवश्यक हो गए हैं।
संघ के मंत्री कन्हैया लाल सुराणा ने सभी आगन्तुक श्रद्धानिष्ठ महानुभावों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए तीनों महापुरुषों के श्रमण संघ पर अनंत उपकारों हेतु कृतज्ञता प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।तथा साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी म सा के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की कि आपकी अनुकंपा से ही इस महान आयोजन का आज विजयनगर वासियों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सभा मे दिवाकर सम्प्रदाय के कई पदाधिकारी एवं भक्त तथा श्री अंबेशगुरु सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी उपाध्यक्ष पुखराज मेहता,मंत्री सुरेंद्र आंचलिया,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी,सह मंत्री नेमीचंद दलाल,युवायाध्यक्ष हँसमुख मारु अपने समस्त साथियों के साथ तथा महिला अध्यक्षा ललिता ढ़ीलिवाल अपने समस्त सदस्यों के साथ तथा,ईटा गार्डन के अध्यक्ष नानालाल कोठारी,हनुमंत नगर के अध्यक्ष कल्याण सिंह बुरड़, मागड़ीरोड़ के अध्यक्ष किशोर दलाल,मरुधर केसरी सेवा समिति के मंत्री अशोक धोका,जयनगर,विल्सन गार्डन, यशवंतपुर,सिटी स्थानक,जैन कान्फ्रेंस के राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय पदाधीकारी तथा परम गुरूभक्त,गुरु सौभाग्य मुनि की सदप्रेरणा से विशाल देवगढ़ गौशाला के संस्थापक केसरीमल बुरड़ परिवार, एवं कई गुरु भक्तों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सवाईमाधोपुर संघ के मंत्री एवं BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन,श्री अंबेशगुरु सेवा समिति से सुरेन्द्र आंचलिया, जैन कांफ्रेंस से पुखराज मेहता,महिला अध्यक्षा ललीता ढ़ीलिवाल,ने अपने भावों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गुणस्मरण किया, अनिनाश लोढ़ा व मंजू पोरवाड़ ने गीतिका के माध्यम से गुणगान किया।
इस पावन अवसर पर महापुरुषों के गुण स्मरण हेतु साध्वीश्री प्रेक्षाश्री जी,एवं श्री प्रेरणा श्रीजी म सा द्ववारा रचित 200 प्रश्नों की ज्ञानार्जन अंताक्षरी प्रश्नोत्तरी पुस्तिका का सभी सहयोगी लाभार्थी परिवारों द्ववारा विमोचन किया गया।इसकी प्रतियां पूरे बैंगलोर में वितरित की जाएगी एवं इस प्रतियोगिता के विजेता प्रथम 10 को 50ग्राम ,द्वितीय 10 को 20ग्राम,तृतीय 10 को 20ग्राम,व चतुर्थ 50 को 5ग्राम के रजत सिक्कों से सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर गौतम प्रसादी का लाभ अंबेशगुरु के परमभक्त नानालाल,राजेन्द्र कुमार कोठारी परिवार आमेट तथा कन्हैयालाल,अभिषेक कुमार सुराणा परिवार सहाड़ा ने लाभ लिया।बाहर गांव से पधारे हुए अतिथियों का संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कोठारी ने साल व माला द्ववारा अभिनंदन किया।तथा समस्त लाभार्थी परिवारों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।
आज की प्रभावना श्री अंबेशगुरु सेवा समिति बैंगलोर व आज के अमावस्या के जाप के लाभार्थी धनराज,राजेश कुमार,किशोर कुमार बोहरा परिवार की तरफ से वितरित कराई गयी।इस हेतु संघ की ओर से इनको धन्यवाद दिया गया।