उमराव अर्चना शताब्दी वर्ष 2021-22
काशमीर प्रचारिक पू .राजगुरुमाता उमरावकुवजी अर्चना म .सा .की सुशिष्या महासती डॉ श्री हेमप्रभाजी .म.सा. की सत्प्रेरणा से श्रमण संघीय जैन धार्मिक परीक्षा बोर्ड की स्थापना 2016 में रायपुर (छत्तीसगढ़ )में की गई ।इसके यअंतर्गत में जैन संस्कार आरोहण की पाठयक्रम में सूत्रज्ञान,सामान्य ज्ञान, धर्म कथाएं आदि को सुव्यवस्थित स्थान दिया गया है । यह परीक्षा राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु कक्षा 1-4 तक परीक्षा 24 july 2022 ली गई है ।
इसका परिणाम 02अक्टूबर 2022 को जैन भवन साहूकारपेट चेन्नई -3 में विराजित श्रमण संघीय उप प्रवर्तक श्री पंकज मुनि जी म.सा एवं डॉ श्री वरुण मुनि जी म.सा के पावन सानिध्य में घोषित की गई .बोर्ड s.s.jain sangh, sowcarpet का आभार व्यक्त करते है।इस परीक्षा के पुरस्कार के लाभार्थी श्रीमान श्रेणिकराज जी पुष्प कुमार जी चोरडिया बेंगलूर (नोखा चांदावता)है।
class-1प्रथम स्थान शालू सुराना द्वितीय स्थान संगीता छाजेड तृतीय स्थान शोभा टोंडरवाल class-2 प्रथम स्थान शीतल ओस्तवाल द्वितीय स्थान कंचन मेहता तृतीय स्थान सुमित्रा चोरडिया class-3प्रथम स्थान रेखा कोठरी द्वितीय स्थान शेवेता वेद तृतीय स्थान अंकिता खिवशरा, सुमन कोठारी हे।
चेन्नई शाखा के सह-संयोजक सुरेन्द्रमेहता सुनीता चोरडीया मंज़ूला मेहता उपशित थे । संघ से शांतिलlल जी लूकड़ हेमराज जी मेहता दीपचंद जीकोठारी चंपालालजी बोथरा उपसित थे।