नागदा (निप्र)- जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में विराजित पूज्य महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. ठाणा 6 के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में स्थानकवासी जैन समाज के श्रमणसंघीय आचार्य सम्राट डॉ. शिवमुनिजी म.सा. के 81वां जन्म जयंति के शुभ अवसर पर गुणानुवाद सभा के साथ प्रातः 8.30 बजे सामुहिक जाप का आयोजन के पश्चात् गुरूदेव ने आचार्य श्री की आत्मध्यान के माध्यम से निरोगी काया कैसे प्राप्त की जा सकती है, इस पर प्रकाश डाला।
मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि महावीर भवन में सम्मोशरण जाप की रचना की गई जिसमें राजा रानी के ड्रेस कोड में सोनाली नितिन बुडावनवाला एवं नेहा गौतम राठौड भगवान महावीर आराध्य भण्डारी दिव्य भटेवरा, चित्रभ भटेवरा, चहित नवादावाला थे। इन्द्र इन्द्रानी के रूप में शशि संजय गोखरू एवं चन्द्रकांता रजनेश भटेवरा, सेठ सेठानी का रोल रसिला राजेन्द्र कांठेड़, ममता चन्दु नागदा साध्वी की वेशभुषा में बिन्दु कांठेड़ एवं सोनाली नवादावाला, साधु के वेशभुषा में अनुज कांठेड़, हितांशु नाहर, अक्षत भटेवरा, राजेन्द्र गोखरू थे। राजकुमार एवं राजकुमारी के ड्रेस कोड में सौम्या चपलोत, जीनीशा चपलोत दिति चपलोत, आरूषी जैन, अनुष्का जैन, स्वरो राठौड एवं समेद मारू ने सम्मोशरण दरबार में अपना रोल बखुबी निभाया एवं जाप किया गया।
सभी गुरूभक्तो ने इसके पश्चात् करीब 111 गुरूभक्तों ने सामुहिक एकासना की तपस्या की गई । इसके लाभार्थी चातुर्मास समिति ने किया। संचालन अरविन्द नाहर ने किया एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
जाप की प्रभावना का लाभ भास्कर सौरभ प्रभाजी भण्डारी एवं जयमालाजी पितलीया द्वारा वितरीत की गई। तपचक्रेश्वरी महासति पूज्य श्री सौम्याश्रीजी म.सा. के 17 उपवास की कठिन तपस्या चल रही है।
दिनांक 18/09/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला