विवाह न होने पर व्यक्ति के साथ उसका परिवार व उसके सगे-संबंधी भी काफी चिंतीत रहते है। विवाह न होना या विवाह में देरी होने कई कारणों की वजह से होता है, जिसमें कुछ प्रमुख कारण भागय, दोष भी हैं। इन्ही दोषों का उपाय हम इस कड़ी में आपको बताने जा रहे हैं। इन उपायों को व्यवहार में लाने से आपको इसके सफल परिणाम जल्द ही देखने को मिलेंगे।
1. प्नतिदिन नहाने वाले पानी मे एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करेँ |
2. प्नत्येक गुरूवार को रोटी मे थोडी हल्दी लगाकर थोडा गुड तथा चने की गीली दाल डाल कर गाय को खिलाये |
3. भूल कर भी वृद्ध का असम्मान और अपमान ना करे |
4. गुरूवार को सँध्या के समय केले के वृछ मे जल डाले फिर पीला फूल दो पीस चढायें फिर 5 कागज के प्लेट मे दो-दो पीस मिठाई 5तरह का डाले फिल छोटी इलायची दो पीस केला के जड मे रखे फिर मिट्टी के दीपक मे शुद्ध घी का दिया जलाये फिर 5 अगरबत्ती जलाकर विष्णु भगवान से जल्द शादी की प्नार्थना कर सीधे अपने घर आ जाये |
5. पूर्णिमा को वट वृछ की 108 परिक्रमा देने से भी विवाह बाधा दूर होती है |
6. सिराहने सौंफ रखकर सोये |
7. शुक्ल पछ के पहले शुक्रवार को एक जैसे दो ताले खरीदे | दोनो का प्नयोग तीन महिने तक घर मे करे | इसके बाद शुक्ल पछ के प्नथम गुरूवार को दोनो तालों को एक दूसरे से अटका कर बन्द करने के बाद अपने सिराहने 21 दिन रखे 22 वें दिन ताला खोलें | एक ताला से सात बार अपने सिर से उल्टा उसारे दूसरा ताला पूरे शरीर से सात बार सीधा उसारे और दोनो ही ताले अँधेरा होने पे किसी चौराहे पर छोड दे |
8. एक पीले रेशमी रूमाल के तीनों कोनों पर एक-एक हल की गाँठ बाँधकर अपने पास रखे |
9. मंगलवार को पीपल या बड व को चीनी मिले दूध से सिंचित करना चाहिए |