आज परम पूज्य, परम श्रद्धेय, श्रमण संघीय प्रथम आचार्य भगवन,श्री आत्मा राम जी महाराज के *पौत्र शिष्य एवं वाचना आचार्य, *वरिष्ठ उपाध्याय, श्री मनोहर मुनि जी महाराज के *सुशिष्य रत्न श्रमण संघीय वर्तमान ध्यान योगी युग प्रदान आचार्य भगवन डॉ श्री शिव मुनि जी महाराज के आज्ञानुवरती सर्व धर्म दिवाकर, “भारत संत गौरव, उप प्रवर्तक, श्री पीयूष मुनि जी महाराज आदि ठाणा -3 एवं आगम ज्ञाता प्रबल पुरुषार्थी महासाध्वी श्री राजेश्वरी जी महाराज की सुशिष्या सरलमना तपोनिधि मौनसाधिका अनथक पराक्रमी श्री सुलक्षणा जी महाराज की सुशिष्या प्रतिभा पुंज गुरूणी श्री अनीता जी महाराज आदि ठाणा -5 का श्री महावीर जैन भवन कपूरथला चौक से वर्ष 2024 चातुर्मास हेतु भव्य शुभ मंगल प्रवेश जैन स्थानक गुड़ मंडी जालंधर में चतुर्विध संघ के साथ हुआ।
पंजाब कैबिनेट वित्त, आबकारी -कराधान योजना मंत्री पंजाब सरकार सरदार हरपाल सिंह चीमा जी विशेष रूप से गुरु चरणों में उपस्थित हुए।प्रस्तुत हैं कुछ झलकियां।