आज उप प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री पीयूष मुनि जी महाराज आदि ठाणा एवं प्रतिभा पुंज गुरूणी श्री अनीता जी महाराज आदि ठाणा के पावन सान्निध्य में श्रमण संघीय युग प्रदान वर्तमान आचार्य भगवन डॉ श्री शिव मुनि जी महाराज की 83 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में श्रावक श्राविकाओं ने गुरू चरणों में अपने भाव रखे।
गुरूदेव एवं गुरूणी जी महाराज ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। चतुर्विध संघ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।