अरसिकेरे (कर्नाटक): अरसिकेरे स्थानक भवन में विराजित पूज्य महासाध्वी श्री आगमश्रीजी म.सा आदि ठाणा 2 के सानिध्य में रविवार को श्रमण संघ के चतुर्थ पट्टधर आचार्य श्री डॉ शिवमुनीजी म.सा के 81 वी जन्म जयंती तप त्याग द्वारा मनाई गई। योगा दिवस ,ध्यान दिवस, एकशन दिवस और ट्रॉफी प्रश्न मंच का कार्यक्रम हुआ। जिसमें अनेक श्रावक श्राविका ने भाग लिया।
साध्वी श्री आगमश्रीजी ने फरमाया आत्मज्ञानी गुरुदेव प्रार्थना है हमारी आपका जन्मदिन जन्म कल्याणक बन जाए। मुक्ति पथ पर आपके कदम यूंही आगे बढ़ता जाए,आपका अनुकरण हम भी इसी तरह करते रहे आपके गुणों के कुछ अंश हमारे जीवन में भी आ जाए,आप ने जन्म लिया और अपने जीवन को भी सार्थक बनाया।
विदेशों में घूमते हुए भी आपने अपना धर्म नहीं छोड़ा, आपने अपने जन्म को सार्थक बनाया, आपश्री आज भी अपना मंगलमय जीवन ऐसे ही जी रहे हैं। आप श्री पूज्य गुरुदेव ज्ञान मुनी के शिष्य है, आपने डॉक्टरेट पदवी भी पाई है। नवदीक्षित धैर्यश्रीजी ने गुरु चरणों में एक गीतिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में अनेक पत्रकारों को बुलाया गया और उनका सम्मान किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार सीतारामजी ने बताया कि जैन साध्वियों का हमारे क्षेत्र में प्रवेश होते ही पूरे नगर में हर्षोल्लास छाया गया था, जिनके जप – तप – साधना द्वारा पूरे ताल्लुक में बहुत अच्छी बारिश होकर सभी छोटे-मोटे तालाब भर चुके हैं और किसानों के चेहरे पर खुशियां छाई है। जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा के राज्य उपाध्यक्ष चेतन भलगट ने आचार्य भगवन के चरणों में अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा पत्रकार समाज के अनमोल रत्न होते हैं इनके द्वारा ही हर एक समाज की पहचान होती है।
धार्मिक ट्रॉफी प्रश्न मंच का कार्यक्रम बहुत अच्छी तरह से हुआ जिसमें प्रथम और द्वितीय बहूमान अरसिकेरे महिला मंडल ने प्राप्त किया तथा तीसरा बहूमान बनवार महिला मंडल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में धूलिया, औरंगाबाद, बणावार, तिप्तुर, बैंगलोर, सिंदनुर आदि क्षेत्र से दर्शनार्थ पधारे। कार्यक्रम का संचालन संघ के पूर्व अध्यक्ष महावीर बोहरा ने किया।