वेलूर. तिरूवण्णामलै स्थित श्री अरूणाचलेश्वर शिवमंदिर के परिसर में ब्रह्म कुण्ड एवं शिवगंगे तीर्थम जलाशय है जहां पूजा महोत्सव के दौरान भगवान शिव व देवी पार्वती सहित कई देवी देवताओं की प्रतिमाओं को दिव्य पुण्य स्नान कराया जाता है।
गत दो सप्ताह पूर्व अचानक दोनों कुण्डों में किसी कारणवश मछलियां मृत मिली। मृत मछलियों को कुण्ड से बाहर निकालने के बावजूद जल से दुर्गन्ध आनी बंद नहीं हुई। कलक्टर कन्दसामी ने इसकी जानकारी मिलते ही गुरुवार को दोनों जलाशयों का सफाई अभियान शुरू करवाया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सफाईकर्मियों ने माइक्रो पाउडर जल में डालने के साथ-साथ 60 पौधों के गमलों को तार के जरिए बांधकर जल में छोड़ दिया। पौधों से निकलने वाले ऑक्सीजन से गंदगी व दुर्गन्ध दूर हो जाएगी।