चेन्नई. खजवाना युवा मंच ने अपनी रजत जयंती के अवसर पर रविवार को अयनावरम स्थित श्री जैन दादावाड़ी में हजार विद्यार्थियों में नोटबुक एवं अन्य पाठ्यसामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।
मुख्य अतिथि कैंसर इंस्टीट्यूट अडयार की चेयरपर्सन डॉ वी. शांता और विशिष्ट अतिथि एससीपीजेएम के अध्यक्ष शांतिलाल जैन, राजस्थानी हेल्थ फाउंडेशन के संस्थापक जगदीश प्रसाद शर्मा, प्रेमचंद डोसी, पुखराज नाहर, रूपचंद डोसी और श्रेणिकराज नाहर थे। अध्यक्ष रमेश डोसी ने स्वागत स्वागत भाषण दिया।
मुख्य अतिथि वी. शांता ने कहा वे पिछले काफी सालों से जैन समुदाय के लोगों से जुड़ कर उनके इस तरह के कार्यो को देखती आ रही हैं। जैन समुदाय के लोग जरूरतमंदों के लिए जो कर रहे हैं वह काफी सराहनीय है। वे लोग इस तरह के कार्यो से शिक्षा को बढ़ावा देकर काफी बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल कर रहे हैं।
शिक्षा से ही अच्छे आचरण का निर्माण होता है। उपस्थित बच्चों को उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देने के साथ ही अपने स्कूल और शिक्षकों का सम्मान करने की भी बात कही।
उन्होंने कहा अगर अपने स्कूल और गुरुजनों का सम्मान करेंगे तो जीवन में आगे बढ़ेंगे। पैसे तो सब कमाते हैं लेकिन समाज सेवा बहुत कम लोग करते है। खजवाना युवा मंच समाज की सेवा कर लोगों को एक अच्छा भविष्य देने का कार्य कर रहा है। निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य सफल बनाता है। इससे पहले बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
अतिथियों ने बच्चों में पाठ्य सामग्री वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन जयंतीलाल तेलिसरा ने किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष एच. प्रवीण नाहर, सचिव रविन्द्र नाहर, सहसचिव किशोर डोसी, कोषाध्यक्ष श्रीपाल बोहरा और सह कोषाध्यक्ष आर. नितिन नाहर समेत अन्य लोगों का सहयोग था।