*अर्हम की प्रभावकता*
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
चैतन्यवंत चेन्नई नगर में बिराजमान
🙏🏻 *अर्हम साधक श्रुतप्रभावक मुनिराजश्री वैभवरत्न विजयजी म.सा.* की पावन प्रेरणा से गंभीर समस्या से परेशान एक बालक ने अरिहंत मंत्र की साधना की।
😳 डॉक्टरों ने भी इस बिमारी से मुक्त होने की बात को जिनशासन का प्रभाव मान लिया, यह सम्पूर्ण बाते आप वीडियो में स्वयं बालक के पिता के मुख से सुन सकते है।
👌🏻 *दादा गुरुदेव आचार्य श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा ने भी अर्हम मन्त्र की उत्कृष्ट साधना की थी। गुरुदेव के प्रभाव से अनेक आत्मा इस साधना मार्ग से जुड़कर आत्मकल्याण कर रहे है।*
✅ जिनशासन किसी चमत्कार या अंधश्रद्धा में विश्वास नहीं रखता। सम्पूर्ण सामर्थ्यवान श्री अरिहंत परमात्मा में दृढ श्रद्धा रखना यानि स्वयं के आत्म स्वरुप पर श्रद्धा रखना।
🌹 शासन यही मार्ग बताता है कि, तुम स्वयं पर श्रद्धा रखो। तभी तुम्हारे कर्म नष्ट होंगे एवं तुम भी प्रभुपद प्राप्त कर पाओगे।
*अहो जिनशासनं !!!*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻