आरकोणम तेरापंथ सभा के तत्वावधान में तेरापंथ सभा भवन में असाधारण साध्वी प्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया।
नमस्कार महामंत्र के सामूहिक 1 घंटे के जाप से स्मृति सभा का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर आरकोणम तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद्, तेरापंथ महिला मंडल, ज्ञानशाला के सभी श्रद्धालु सदस्यों ने भाग लिया।
तेरापंथ सभा मंत्री संजय देवड़ा, महिला मंडल मंत्री संगीता देवड़ा, तेरापंथ युवक परिषद् अध्यक्ष हेमन्त सिसोदिया इत्यादि ने शासन माता साध्वी प्रमुखाश्री कनकप्रभाजी के प्रती अपने विचारों, कविता, गीत के माध्यम से श्रद्धांजली अर्पित की। भिक्षु भजन मण्डली ने भावमय गीतिकायों के द्वारा जीवन चित्र को प्रस्तुत करते हुए भावांजली समर्पित की। आरकोणम तेरापंथी श्रावक समाज ने पूरे दिन अपने व्यवसायों को बन्द रख शासन माता को श्रद्धां
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई