10 मार्च भीलवाड़ा श्री शांति जैन महिला मंडल द्वारा पर शांति जैन अथितिगृह में गुरूवार को महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया ! महिला मण्डल की अध्यक्षा स्नेहलता चौधरी मंत्री सरिता पोखरना ने जानकारी देतें हुयें बताया की वर्तमान परिपेश मे जैन समाज की महिलाए पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर देश और समाज की प्रगति मे बराबर की भागिदार है उसी को ध्यान मे रखतें हुये गुरूवार को शांति अतिथिग्रह मे महिला मंडल का सम्मान समारोहों आयोजित किया गयाा।
जिसकी मुख्य अतिथि कमला चौधरी प्रमिला सूरिया महिला जैन कॉन्फ्रेंस प्रांतिया अध्यक्षा नीताबाबेल की अध्यक्षा के साथ महिला मंडल की संरक्षिका इंद्रा बापना और अध्यक्षा स्नेहलता चौधरी और श्री शांति भवन के अध्यक्ष राजेंन्द्र चीपड़ के साथ राजेंद्र सुराणा , प्रकाश पीपाड़ा ,महावीर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रमोद सिंघवी और अनुराग नाहर भूपेन्द्र पगांरिया आदि पदाधिकारियों के अलावा पुष्पा गौखरू सुनीता बोरदिया,विनीता महता इंद्रा गाँधी, मंजू सिंघवी,लाड मेहता,नेहा छाजेड़, ज्योति सांखला,प्रीति गुगलिया सुनीता पीपाड़ा,पदमा दरदा,सिम्मी पोखरना,नीतू चोरडिया, हेमलता खेरडा,चंदा कोठरी,सरिता चंडालिया मधु मेड़तवाल,रीना सिसोदिया अरुणा पोखरना, भावना बापना, किरण सेठी,सरोज गोलेछा,ज्ञान देवी बुरड़,कनकावती चंडालिया,प्रतिभा बडोला,प्रेरणा लोढ़ा,गरिमा रांका,सरोज सिसोदिया,राखी खमेसरा,चेतना चपलोत,अनु बापना लता कोठारी आदि महिला मंडल की बहनों की उपस्थिति मे जैन समाज ही नहीं छतीस ही कोम मे तन मन धन से सेवा करनेवाली समाज सेविका स्नेहलता जी धारीवाल एवं बलवीर देवी चोरडिया को ” नारी रत्त्न” के सम्मान से आयोजित सम्मान समारोहों मे अलकृत करते हुए अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया ! साथ प्रतियोगिताओ के माध्यम से नारी के विभिन्न रूपो को नाटिका के माध्यम दिखातें हुये सम्मान समारोहों हुआ !
सरिता पौखरणा महिला मंडल मंत्री
श्री शांति जैन महिला मंडल भोपालगंज भीलवाड़ा