जेटीएन के संस्थापक श्री महावीर सेमलानी सूरत, गुजरात से पधार कर तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती शांति दुधोड़िया द्वारा मण्डल में पिछले दो दशकों से उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए साधुवाद, धन्यवाद दिया।
श्रीमती शांति दुधोड़िया ने आचार्य श्री महाश्रमणजी के चेन्नई चातुर्मास में अध्यक्ष श्रीमती कमलाजी गेलड़ा के साथ 2 वर्ष मंत्री पद पर एवं पिछले दो वर्षीय अपने अध्यक्षीय काल में आध्यात्मिक, पारिवारिक एवं मानवीय कार्यों की विशिष्ट श्रृंखला से मण्डल को नई ऊंचाइयां प्रदान की। आप संघ और संघपति के प्रति प्रगाढ़ श्रद्धा भाव से जुड़ी हुई हैं।
जैन तेरापंथ न्यूज (जेटीएन) के संस्थापक श्री सेमलानी ने उनके ऐतिहासिक कार्यकाल की शानदार पूर्णाहुति पर शुभ मंगलभावनाएं सम्प्रेषित की एवं आगे भी उत्तरोत्तर अभिवृद्धि करती रहे, ऐसी मंगलकामना की।
ज्ञातव्य हो कि श्रीमती शांति दुधोड़िया भी जेटीएन की सदस्या हैं। इस अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के प्रचार प्रसार प्रभारी, अभातेयुप जेटीएन प्रतिनिधि श्री स्वरूप चंद दाँती, श्री प्रमोद गादिया, श्री संतोष सेठिया, श्री प्रकाश दुधोड़िया ने भी शुभकामनाएँ दी।
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई