कोरोना मेडिकल किट वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
माधावरम् चेन्नई के आचार्य महाश्रमण जैन तेरापंथ पब्लिक स्कूल में विराजित आचार्य श्री महाश्रमणजी की प्रबुद्ध शिष्या साध्वी श्री अणिमाश्रीजी ठाणा 5 के सान्निध्य में संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा के अंतर्गत, तेरापंथ सभा चेन्नई द्वारा कोविड-केयर मेडिकल किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर साध्वी अणिमाश्रीजी ने मंगल उद्बोधन में कहा कि महासभा परिवार अपनी शाखा सभाओं के द्वारा इस कोरोनाकाल में मानव सेवा के लक्ष्य के साथ एक सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है। महासभा का लक्ष्य है कि हर एक व्यक्ति स्वस्थ रहें।
साध्वीश्री ने आगे कहा कि अगर शरीर स्वस्थ है तो मन भी प्रसन्न रहेगा। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। शरीर की स्वच्छता के लिए सात्विक अन्न और पानी की जरूरत है। इन दोनों के अलावा कोई केंद्रीय तत्व है तो वह है श्वास। जरूरत है श्वास पद्धति को समझें, ताकि हमारा हर कार्य सरलता से समय पर संपादित हो सके। सूर्य स्वर, चंद्र स्वर व सुषुम्ना स्वर को समझें, साधें एवं उनके क्रम के अनुसार अपनी जीवनशैली को संयोजित करें।
महासभा से श्री देवराज आच्छा ने कोविड-19 के विकट समय में महासभा द्वारा किए गए कार्यों व तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ ने सभी का स्वागत करते हुए चेन्नई की सभी संघीय संस्थाओं द्वारा सधार्मिक बंधुओं के सहयोग हेतु हेल्पडेस्क द्वारा दी गई सेवाओं की समाज को जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर चेन्नई महानगर से संस्था शिरोमणि महासभा परिवार के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य श्री अमरचंद लुंकड़, श्री देवराज आच्छा, श्री जयंतीलाल सुराणा, श्री पुखराज बड़ौला, श्री तनसुखलाल नाहर, श्री विनोद बोहरा, श्री विमल चिप्पड तथा कार्यक्रम के सहयोगी श्री सुरेश नाहर आदि की महनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में चेन्नई परिषद अध्यक्ष श्री रमेश डागा, टीपीएफ अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश सकलेचा, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती शांति दुधोडिया, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री सुरेश बोहरा आदि के सहयोग से कोविड मेडिकल किट का वितरण किया गया। कोविड-19 के नियमों का पूर्णता से पालन करते हुए बड़ी शालीनता के साथ कार्यक्रम संपादित हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री श्री प्रवीण बाबेल ने किया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई