अभातेयुप की पंचम कार्यसमिति का चेन्नई में आयोजन
चेन्नई: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) की पंचम कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन तेरापंथ सभा भवन, ट्रिप्लीकेन चेन्नई में हुई।
नमस्कार महामंत्र के सामुहिक स्मरण और अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा की उदघोषणा के साथ बैठक प्रारम्भ हुई। अभातेयुप और शाखा परिषदों द्वारा समायोजित एवं आगामी कार्यों की रुपरेखा प्रस्तुत की गई।
अभातेयुप के नेतृत्व में स्थानीय शाखा परिषदें आध्यात्मिकता के साथ सामाजिक कार्यों कासम्पादन करती रहती है। तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई भी विविध प्रकार से सामाजिक कार्य करती रहती है। परिषद् द्वारा नेत्रदान में सराहनीय कार्य हेतु स्थानीय विश्व प्रसिद्ध शंकर आई हॉस्पिटल द्वारा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुरी कार्यकारिणी की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष विकास कोठारी के साथ चेन्नई परिषद् के सदस्य भी उपस्थित रहे।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती