आज परम श्रद्धेय उप प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री पीयूष मुनि जी महाराज आदि ठाणा एवं प्रतिभा पुंज गुरूणी श्री अनीता जी महाराज आदि ठाणा के पावन सान्निध्य में प्रवचन सभा में तपस्वी श्री नरेश जैन (सुपुत्र स्व श्री राज कुमार जैन)मैसर्ज आर जे इम्पेकस एवं तपस्वी श्री गौरिश जैन सुपुत्र श्रीमती शालू-संजय जैन (शेर सिंह कालोनी) के व्रतों का अठाई तप सम्पन्न
होने पर फोर एस परिवार, जैन सभा जालंधर एवं भावी तपस्वियों द्वारा माल्यार्पण सिरोपा व आदर की चादर ओढ़ा सम्मानित करते हुए गणमान्य सदस्यगण।दोनों तपस्वियों का हार्दिक सुख साता पूछते हुए उनके तप का अनुमोदन करते हैं।