मेवाड़ सिंहनी पुज्या यशकंवर जी म.सा.की सुशिष्या आध्यात्म साधिका श्री सिद्धकंवर जी म. सा की सु शिष्या श्री संयमप्रभा जी, श्री किरणप्रभा जी, श्री शशि प्रभा जी म.सा.आदि ठाणा 3 का व्यारा के अम्बेश भवन मे मंगल प्रवेश बड़ी ही धूमधाम से हुआ बहार से पधारे हुए सभी मेहमान सभी पधाधिकारी बड़े हर्ष के साथ मंगल प्रवेश मे अपनी हाजरी दरसाई उसके लिए व्यारा श्री संघ आपका हार्दिक अभिनंदन करता है सूरत, उधना, गोड़ाधरा, चलथाण, कडोदरा, बारडोली, मढी, मांडवी, कड़ोद, बाजीपुरा, वालोड, बुहारी, चिखली सभी संघ से मेहमान इस पावन पर्व पर पधारे विशेष तोर से गोडाधरा श्री संघ से और बारडोली श्री संघ से 2 बस लेकर आये आप सभी का व्यारा श्री संघ आभार व्यक्त करता है साथ आपको सूचित किया जाता है की पुरे चातुर्मास दरमियान आप सभी संघ पधारे और सेवा का अवसर देवे | प्रवेश की कुछ जलकिया |