“जितो” नासिक चाप्टर के पदाधिकारियों संग वैवाहिक संबधो पर ज्येष्ठ समाजसेवी सुभाष जी ललवाणी की प्रेरक चर्चा – चेअरमन दिनेश जी धोका एवं निलेश जी कोचर द्वारा स्वागत! नासिकः जितो चाप्टर नासिक के मॅट्रीमोनी विभाग द्वारा आयोजित जैन समाज के वैवाहिक संबंध जोडने की प्रक्रिया एवं इस प्रक्रिया मे आनेवाली समस्याओं पर विस्त्रुत रुप से चर्चा होकर इस प्रक्रिया मे ज्यादा से ज्यादा विवाह योग्य युवक युवतियों को जितो मॅट्रीमोनी मे जोडा जाय इसपर विचार विनिमर्श हुआ!
इस समाज हित के बैठक मे उपस्थित मान्यवरो द्वारा वैवाहिक समस्याओं पर पुंछे गये अनेक महत्वपुर्ण सवालो पर समर्पक जबाब देने का प्रयास सुभाष जी ललवाणी ने किया और इसमे आवश्यक सहयोग देने की मनिषा व्यक्त की! इस बैठक के आयोजन मे महत्वपुर्ण भुमिका कमिटी मेंबर सौ विद्या जी साखला ने निभायी! उनके माध्यम से अनेक विवाहयोग्य युवक युवतीयों के पालकोने सुभाष जी से मुलाखत की!
इस महत्वपुर्ण जितो नासिक चाप्टर द्वारा आयोजित विवाह जुडाने के बैठक मे नासिक जितो चाप्टर के प्रेसिडेंट दिनेश जी धोका, मॅट्रिमोनी ॲपेक्स कमिटी मेंबर निरंजन जी शहा, कन्व्हेयर मॅट्रिमोनी निलेशजी कोचर , कोकन्व्हेयर कैलाशजी कोठारी, पुर्व चेअरमन शांतीलालजी बापणा, कमिटी मेंबर सम्यक जी सुराणा, विद्याजी साखला, अपर्णा जी शहा , मनिषा जी शहा, उज्वलाजी शहा, विजयाजी निमाणी आदि ने सहभाग लिया! इस चर्चा दरम्यान नासिक एवं ग्रामीण विभाग के ज्यादासे ज्यादा विवाहयोग्य युवक युवती जुडे यह एहलान सुभाष जी ने समाज को किया ! इस अवसर पर जितो नासिक चाप्टर द्वारा निलेश जी कोचर एवं दिनेश जी धोका के करकमलो द्वारा सुभाष जी को नवाजा गया! उसी प्रकार इस अवसर पर उपस्थित सभी जितो पदाधिकारियों को सुभाष जी ललवाणी के कपकमले द्वारा सन्मानीत किया गया!