बेंगलुरु । यहां गणेश बाग में श्रमण संघीय उपाध्यायश्री प्रवीणऋषिजी म.सा. का वंदन करने वैरागनद्वय सिमरन व प्रीति जैन शुक्रवार को पहुंची।
इस दौरान गौतमचंद धारीवाल, राजेश मुथा, रतन सिंघी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे। धारीवाल ने बताया कि आचार्यश्री डॉ शिवमुनिजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती उपाध्यायश्री रवीन्द्रमुनिजी की प्रेरणा से सलाहकार श्रीरमणीकमुनिजी की मानस पुत्री आगम भारती उपवर्तनीश्री साध्वी रिद्धिमाजी महाराज की वैरागन बहनों की दीक्षा 8 दिसम्बर 2019 को पुणे के चिंचवड़ गांव संघ के तत्वावधान में होगी।