श्री सिवांची मद्रास जैन संघ, चैन्नई द्वारा वैक्सोनेशन कैम्प का आयोजन आज ता-25/03/21 गुरूवार को सिवांची जैन भवन, तिरुपल्ली स्ट्रीट, साहूकारपेट में हुआ। जिसमे 178 सदस्य लाभान्वित हुए।
श्री सिवांची जैन भवन के प्रांगण मे समय समय पर मानवसेवा, मूकप्राणी के प्रति करूणा एवं शिक्षा-चिकित्सा के सहयोगार्थ कार्य सेवा क्षैत्र के माध्यम से होते रहे है। यह शिक्षित समाज होने के कारण भवन मे मनोरंजन व छोटे बच्छो के हितकारी व आध्यात्मिक कार्य भी होते आये है।
आज आयोजित वैक्सीनेशन शिविर मे तमिलनाड सरकार द्वारा मान्य *प्राईमरी हैल्थ सेंटर* के चिकित्सको के सहयोग से कैम्प का आयोजन किया गया। श्री सिवांची मद्रास जैन संघ के अध्यक्ष श्री जयन्तिलाल बागरेचा ने संपुर्ण चिकित्सीय टीम का स्वागत किया।
श्री जयन्तिलाल खिवेसरा ने अपनी वाणी मे कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सोशियल सेवा संयोजक श्री अचलचंद कांकरिया, श्री राजकुमार संकलेचा, श्री अनिलकुमार छाजेड की अच्छी भुमिका रही।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई