जिनशासन प्रभाविका साध्वी डाँ. श्री कुमुदलताजी म.सा, स्वर साम्राज्र्ञी श्री महाप्रज्ञाजी म.सा, साध्वी डाँ. श्री पद्मकिर्तीजी म.सा, साध्वी श्री राजकिर्तीजी म.सा ठाणा-4 वेलुर से 12 किमी पहले कालेज मे सुख साता पुर्वक विराजमान है।
मंगलवार को जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारस भाई मोदी, रा.क.के पूर्व अध्यक्ष अविनाशजी चौरडिया, रा.क.के कार्याध्यक्ष बालचंदजी खरवड बालासाहेबजी चोरडिय़ा पुणे, चैन्नई से किरणजी झामड, गुरु दिवाकर केवल कमला समिति बेंगलोर के महामंत्री चेतनजी दरडा, सुभाष जी तातेड चित्तूर एवं चित्तुर संघ के अनेक गणमान्य श्रावक पधारे सभी ने साध्वीजी के दर्शन लाभ लिया एवं धर्मचर्चा का लाभ लिया।
बुधवार सुबह विहार कर वेलुर जैन स्थानक पधारने की संभावना है।