चेन्नई. महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा ज्ञानचंद मनीष कुमार कोठरी वेलचेेरी के सहयोग से शुक्रवार को 1726वां निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। वेलचेरी स्थिति जैन स्थानक में लगाए गए इस शिविर में अग्रवाल आई अस्पताल की चिकित्सकीय टीम ने 35 लोगों की आंखों की जांच की जिनमें से 7 जनों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनकी सर्जरी करवाई जाएगी।
साथ ही 12 जनों को जांच में आंखें कमजोर पाई जाने के कारण चश्मे बनाकर दिए जाएंगे। साथ ही 18 लोगो की बीपी व शुगर जांच भी की गई। शिविर में ज्ञानचंद कोठरी, महावीर-जुगल किशोर खाबिया, राजू दास आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
76 लोगों की आंखें जांची
इसी प्रकार महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा धर्मिस ट्रस्ट टी नगर के सहयोग से धर्मिस विला में लगाए गए नेत्र जांच शिविर में अग्रवाल आई अस्पताल की चिकित्सकिय टीम ने 76 लोगों की आंखों की जांच की।
इनमें से 10 जनों की आंखों की मोतियाबिंद सर्जरी करवाई जाएगी जबकि आंखें जांच में कमजोर पाई जाने के कारण 38 जनों को चश्मे बनाकर दिए जाएंगे। 66 लोगो की शुगर जांच भी की गई। शिविर में निर्मल जैन, प्रकाश लोढ़ा, प्रकाश गुलेच्छा का सहयोग रहा।