एक्स्नोरा इंटरनेशनल और राजस्थान पत्रिका के हरित प्रदेश आभियान के तहत बुधवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष मैं श्री शंकरलाल सुंदरबाई शासुन जैन कॉलेज फॉर वूमेन टी नगर में वृक्षो को रेली द्वारा राखी बांधकर कॉलेज के विधयाथियो ने बडी उत्साह पूर्वक रक्षा महोत्सव मनाया। कॉलेज की प्रिंसिपल पद्मावती ने पर्यावरण की विशेष जानकारी दी एवम हरित प्रदेश अभियान की सराहना की।
एनएसएस कॉर्डिनेटर नागमणि, शांति क्लब कॉर्डिनेटर एवं कई अध्यापिकाओ ने भाग लिया। एक्सनोरा महिला विंग द्वारा वृक्षों को राखी बांधकर वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर महिला विंग की चेयर पर्सन मंजू जैन ने पर्यावरण के रक्षण संबधी बिंदुओं पर प्रकाश डालाl उन्होंने कहा इस अभियान में बहने अपने भाई को राखी बांधती है भाई उपहार स्वरूप बहनों को पौधे प्रदान करके दोनों मिलकर इसकी रक्षा का प्रयास करने का संकल्प लेते हैंl इस अभियान द्वारा लगाए गए हजारों पौधे आज वृक्षों का रूप धारण अपने सामने है, रक्षाबंधन के दीन भाई बहन पेड़ों की रक्षा का संकल्प ले जिस प्रकार रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता हैl उसी प्रकार से प्रकृति की रक्षा करने के लिए भी पौधारोपण का संकल्प लेना चाहिए तो चारों तरफ हरियाली हरा-भरा वातावरण हो सकता है।
एक्ष्नोरा चेन्नई सचिव DR फथेराज जैन ने पर्यावरण रक्षा के रक्षण संबधि गुणो के बरे मै बताया। वन विभाग धीरे धीरे कम हो रहा है चारो और बडी -बडी इमारते बन रही है। ऋतुए बदल रही है इस कारण वर्षा की कमी, ज्यादा गरमी पर्यावरण का मिजाज लगातार बिगड़ रहा हैl इसकी भरपाई किसी न किसी आपदा के रूप मे भुगत रहे हैl पेड हमे ही नही पक्षियो के रहने का ठिकाना है पक्षी हमे बाड, तुफान हर तरह की आपदा की जानकारी अपनी आवाज से देते हैl
पेड हमे शीतल छाया, हर तरह के फल फुल इत्यादी देते है हमे ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने चाहिये इस रक्षाबंधन पर बहन भाई मिलकर एक पेड लगाने की प्रतिज्ञा ले तो सारा देश हरा-भरा हो सकता हैं तथा देश का कोई भी कोना हरियाली से वंशीत ना रहे आओ हम सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड लगाये पर्यावरण की रक्षा करे। एक्सनौरा के गोविंदराज, राहुल, लायन विश्वनाथन, लायन ससीकुमार एवं कई पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया।