राजस्थान पत्रिका एवं एक्ष्नोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे हरित प्रदेश अभियान द्वारा वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत कई स्कूल, कॉलेजों में पर्यावरण संरक्षण एवं वन विभाग की विशेष जानकारी हज़ारों विद्यार्थियों को दी गयीl आज वन महोत्सव सप्ताह के समापन दिवस का आयोजन विद्योदया गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल टी नगर में मनाया गया, स्कूल की प्रधान अध्यापिका शांति ने सब को संबोधित करते हुए वन महोत्सव की जानकारी दी, मुख्य अतिथि टीएमटी एल सौम्या डिप्टी डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज गवेनमेंट ऑफ तमिलनाडु ने विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी, एवं डाक्टर के मुथुकुमार प्रोग्राम ऑफिसर डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज गवेनमेंट ऑफ तमिलनाडु ने विशेष जानकारी दी।
इस मौके पर एक्ष्नोरा नॉर्थ सचिव फतेहराज जैन ने वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत 15 स्कूल 3 कॉलेज में हजारों विद्यार्थियों को वन विभाग एवं पर्यावरण संरक्षण के गुणों की विशेष जानकारी के साथ आने वाले समय में कई कठिनाइयों का सामना कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के कई उदाहरण देते हुए सभी विद्यार्थियों को एक साथ मिलकर इस हरित प्रदेश अभियान में पूरा सहयोग देकर आगे रहने की प्रतीक्षा दीl वन हमें फल, फुल, ओषधि, पक्षियों की मधुर आवाज, जीव जंतु के रहने का ठिकाना, वन से बादल आकर्षित होकर ज़्यादा बारिस होगी पानी की समस्या नहीं होगीl हर तरफ हरियाली ही हरियाली होगी खेत खलियान हरे भरे होगे, अनाज के भंडार भरे हुए होगे, शुद्ध हवा मिलेगी, हर व्यक्ति के जीवन में खुसियाली होगी।
सभी स्कूल कॉलेजजो में राजस्थान पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान की सराहना एवं प्रशंसा की तथा आगे भी इस प्रकार के आयोजन करने की सलाह दी। इस वन महोत्सव सप्ताह के आयोजन में 5000 पौधे वितरण किए गए एवं वृक्षारोपण का आयोजन भी किया गया। इस आयोजन में एक्स्नोरा के गोविंदराज, ससीकुमार, विश्वनाथ, स्कूल की अध्यापिका तथा कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।