बीकानेर। वीर तेजा जाट समाज सेवा समिति की ओर से जाट धर्मशाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रममय सातवां जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, खेल, प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 325 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
संस्था के महामंत्री इंजीनियर भरत कुमार ठोलिया ने बताया कि बतौर अतिथि महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. भगीरथ, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया, लूनकरनसर विधायक सुमित गोदारा, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य जयप्रकाश भामू, नोखा पंचायत समिति के प्रधान कन्हैयालाल सियाग थे।
अध्यक्षता रामेश्वरलाल ने की। अतिथियों का धन्यवाद संस्था के उपाध्यक्ष शंकरलाल सारण ने किया। कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित विकास मूंड, इंजीनियरिंग-मेडिकल, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर में पदक प्राप्त खिलाडिय़ों को अभिनंदन पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मनीराम तर्ड, शंकरलाल ठोलिया, रामनारायण तर्ड, किशनलाल जांगू (हाकमजी), शंकरलाल सारण, भैराराम जांगू, मूलाराम गोदारा, मोहनलाल चौधरी, गणपतराम सिंवर, लक्ष्मीनारायण सारण सहित अनेक मौजूद थे।
अतिथियों का परिचय वरुण ठोलिया, अधिशाषी अभियंता बीपीसीएल ने किया। इस मौके पर डा. भगीरथ ने कहा कि वर्तमान टैक्नोलोजी का बेहतर एवं सही इस्तेमाल करना अत्यंत आवश्यक है, सतत् परिश्रम ही एकमात्र सफलता की कुंजी है।