चेन्नई. टी नगर स्थित जैन स्थानक में कपिल मुनि के सानिध्य व श्री एस. एस. जैन संघ माम्बलम के तत्वावधान में सोमवार को कर्नाटक केसरी गणेशीलाल का 57वां पुण्य स्मृति दिवस जप-तप की आराधना व सामूहिक सामायिक साधना के साथ मनाया गया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रावक-श्राविकाओं ने एकासन, उपवास आदि तप-आराधना करके उनके प्रति श्रद्धा भक्ति का परिचय दिया।
उनका प्रारंभिक जीवन बहुत ही संघर्ष के दौर से गुजरा लेकिन कभी भी सिद्धान्तों के साथ समझौता नहीं किया। उनके मन में संकल्प के प्रति दृढ़ता और लक्ष्य के प्रति समर्पण गजब का था। उनके उत्कृष्ट तप त्याग के समक्ष मनुष्य तो क्या देव शक्ति भी नत मस्तक होती थी। वे वीतराग मार्ग के साधक शिरोमणि थे।
वे आखिरी सांस तक ज्ञान, दर्शन और चारित्र की साधना में पुरुषार्थ करते हुए जिनशासन की प्रभावना करते रहे। इस मौके पर भगवान महावीर सेवा समिति के द्वारा अन्नदान व जरुरतमंदों को राशन सामग्री वितरण किया गया।