तेरापंथ महिला मंडल तत्वावधान में “पाए अवबोध सीखें तत्वबोध” पर आयोजित हुई विशेष प्रवचनमाला
आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या साध्वी अणिमाश्री के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में साहूकारपेट तेरापंथ सभा भवन, चेन्नई में पाए अवबोध सीखें तत्वबोध प्रवचनमाला पर कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए साध्वीश्री ने कहा कि तत्वज्ञान आत्मा का बोध कराने वाला दिशादर्शन है। आत्मज्ञान पाने की महत्वपूर्ण दिशा तत्वबोध है, इससे वैराग्य बढ़ता है, चरित्र में निर्मलता आती है। बहनों को तत्वज्ञान व तेरापंथ दर्शन की परीक्षा से जुड़ना चाहिए।
परीक्षा एक माध्यम है स्वाध्याय करने का। परीक्षा देना हमारा लक्ष्य होता है, तो उस दिशा में हम विशेष पुरुषार्थ कर सकते हैं। द्रोणाचार्य और अर्जुन के कथा प्रसंग को दर्शाते हुए कहा की गुरु के प्रति शिष्य का समर्पण होता है वही विशेष ज्ञान प्राप्त कर सकता है।
साध्वी वृंद ने सुंदर गीतिका के संगान के माध्यम से तत्वज्ञान से जुडने की प्रेरणा दी। साध्वी श्री सुधाप्रभा ने अपने वक्तव्य में कहा कि वीतरागता का सशक्त सोपान है तत्वज्ञान। तेरापंथ दर्शन, तत्वज्ञान, तेरापंथ दर्शन की परीक्षा में सभी वर्ग के लोग ज्यादा से ज्यादा इस परीक्षा से जुडे। आज साध्वीश्री के सान्निध्य में तपस्वी भाई-बहनों ने ग्यारह व अठाई आदि अन्य तपस्यों के प्रत्याख्यान किये।
दूसरे चरण में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार आयोजित होने वाली तत्वज्ञान, तेरापंथ दर्शन की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली परीक्षार्थी बहनों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया। अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा हिरण ने अपने विचार व्यक्त किए। तुलसी शिक्षा परियोजना के कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती पुष्पा हिरण एवं सहसंयोजिका श्रीमती प्रीति डूंगरवाल एवं केंद्र द्वारा नियुक्त प्रशिक्षका दीपाली सेठिया का भी सम्मान किया गया।
संयुक्त रुप से संचालन श्रीमती प्रीति डूंगरवाल एवं श्रीमती रीमा सिंघवी ने किया। इस अवसर पर कनक कला कौशल प्रतियोगिता के विजेताओं, संयोजिका एवं निर्णायकों का भी मोमेंटो एवं साहित्य के द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर तेमम के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यों के साथ तेरापंथ सभाध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही। स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई