चेन्नई. साहूकारपेट स्थित जैन भवन में चातुर्मास विराजमान साध्वी सिद्धिसुधा, साध्वी सुविधि और साध्वी समिति ने बुधवार को चातुर्मास पश्चाताप प्रथम विहार कर नेहरू बाजार स्थित जैन भवन पहुँचे।
इससे पहले संघ में प्रार्थना कर मंगल कामना करते हुए सभी से मिक्षामि दुक्कडम एवम संघ द्वारा चातुर्मास काल मे कि गई सेवाओ को अस्मरणिय बताते हूए चातुर्मास की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों, कार्यक्रताओ, संस्कार मंच महावीर महिला मंडल यूवती मंडल संस्कार महीला मंडल ने विहार सेवा का लाभ लेते हुए भावभीनी विदाई दी