2151 जोड़ों द्वारा होगा बीज मंत्रों का जाप
चेन्नई. आज के समय में पूरे विश्व में हिंसावाद, आतंकवाद, उग्रवाद, सम्प्रदायवाद की ज्वालाएं बढ़ती जा रही है। इस युग में विश्व शांति की आवश्यकता है। विश्व शांति को लक्ष्य रखकर ही 11 सितंबर को 2151 जोड़ों द्वारा विश्व शांति जप अनुष्ठान का आयोजन भव्याति भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए ओजस्वी प्रवचनकार वरुण मुनि ने बताया कि जब एक साथ 2151 लोगों द्वारा जोड़े के साथ बीज मंत्रों का श्रद्धा सहित विश्व शांति की कामना के साथ जाप किया जाएगा तो निश्चित ही वह तरंगें पूरे विश्व में प्रसारित होकर शांति की स्थापना में अपनी भूमिका निभाएगी।
गुरुदेव ने बताया जैसे वर्षा होती है तो पूरी सृष्टि हरी-भरी हो जाती है। ऐसे ही मंत्र ऊर्जा से हमारी आत्मा भी आलोकित हो जाती है। इस अवसर पर पुरुष सफेद वस्त्रों में एवं महिलाएं चूंदड़ी ( लाल परिधान) में पधारें। जाप में पति-पत्नी, भाई-बहन, मां-बेटा, पिता-पुत्री अथवा मित्र- मित्र के जोड़े से भी बैठ सकते हैं। भ्रमण संघीय उप प्रवर्तक पंकज मुनि की निश्रा में आयोजित होने वाले इस समारोह में अनेक संप्रदायों के आचार्य एवं मुनि भगवंत व साध्वी जी भगवंत भी पधारेंगे तथा अपने मंगल उद्बोधन के द्वारा सभी श्रोताओं को आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
श्रीसंघ के उपाध्यक्ष सुरेश चंद कोठारी एवं गौतम चंद मुथा ने बताया कि इस महोत्सव की अध्यक्षता युवा रत्न अनूप भिडक़चा (ज्वाइंट डायरेक्टर रेनबो लि.) करेंगे तथा बहुमान के लाभार्थी गजराज भिडक़चा रहेंगे। श्रीसंघ के अध्यक्ष संपत राज सिंघवी एवं सिंघवी परिवार की ओर से लक्की ड्रॉ का लाभ लिया गया जिसमें सोने एवं चांदी के 52 सिक्के भेंट किए जाएंगे।
समारोह के चेयरमैन धर्मेश लोढ़ा ने बताया इस महोत्सव में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, सिकंदराबाद हैदराबाद पुणे, महाराष्ट्र, बेंगलूरु, के. जी एफ. कोयंबत्तूर सहित चेन्नई के अनेक उपनगरों से बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचेंगे। जैन भवन साहुकारपेट के प्रांगण में आयोजित होने वाले इस समारोह में पधारे सभी श्रद्धालु भाई-बहनों लिए सुगनराज- कांतिलाल – महेन्द्र छल्लाणी परिवार द्वारा गौतम प्रसादी एवं प्रभावना भी आयोजित की जाएगी।