विश्व शांति जप महामहोत्सव सुल्लूरपेठ में होगा भव्यता पूर्वक आयोजित
आज पूरा विश्व हिंसा, आतंकवाद, उग्रवाद, संप्रदायवाद की ज्वालाओं में जल रहा है । विश्व शांति की स्थापना के लिए हमें धर्म की शरण को स्वीकार करना ही होगा। धर्म की शरण से ही विश्व शांति एवं विश्व बंधुत्व की स्थापना संभव हो सकती है । यह विचार ओजस्वी प्रवचनकार डॉ. श्री वरुण मुनि जी म. सा. ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने फरमाया- विश्व शांति के उदेश्य से गुरु गणेश मिश्री पावन स्मृति धाम, सुल्लूरपेठ के प्रांगण में सायर बाई चंपा लाल खाबिया चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधन् में, 1 अक्तूबर 2023 (रविवार) को विश्व शांति जप महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह को आगम मर्मज्ञ प. पू. श्री कांति मुनि जी म. सा., उत्तर भारत गौरव उप प्रवर्तक प. पू. श्री पंकज मुनि जी म. सा. अपना पावन सान्निध्य प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया यह विश्व शांति जाप वर्ष 2012 से प्रारंभ हुआ था, श्रुताचार्य उत्तर भारतीय प्रवर्तक गुरुदेव श्री अमर मुनि जी म. सा. के पावन सान्निध्य में, और तब से लगातार 11 वर्षों से यह आयोजन प्रतिवर्ष बड़े ही भव्य रूप से किया जाता है।
मधुर वक्ता श्री रूपेश मुनि जी म. सा. ने बताया कि इस अवसर पर गुरु जयमल- आत्म- शुक्ल- शिव- अमर- महेन्द्र जयंती का भी भव्य आयोजन होगा, जिसमें पूज्य गुरू भगवंतों का पावन स्मरण करते हुए गुणगान किया जायेगा ।
श्रीमान् सा. किशन लाल जी खाबिया (मैनेजिंग ट्रस्टी गुरु गणेश गौशाला ) ने बताया इस समारोह में सचित्र जैन आगम श्री भगवती जी सूत्र एवं श्रीमद् अतकृद्ददशांग जी सूत्र का भी भव्य लोकार्पण किया जायेगा। तमिलनाडु जैन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष श्रीमान् सा. गौतम चंद जी कटारिया ने बताया यह कार्यक्रम प्रात: 8 बजे प्रारंभ होगा।
विद्याभिलाषी लोकेश मुनि जी म. ने बताया – सर्वप्रथम 8 से 9 बजे तक सामूहिक विश्व शांति जप का आयोजन किया जायेगा, जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश के विभिन्न नगरों उपनगरों से पधारे हुए श्रध्दालुजन बड़ी श्रद्धा से विशेष बीज मंत्रों का सस्वर जाप करेंगे और निश्चित् उनकी तरंगें विश्व शांति में अपना योगदान पहुंचायेंगी । इस दिव्य ऊर्जा को ग्रहण करने के लिए सभी भाई बहनें अधिक से अधिक संख्या में पधारें।
सुल्लूरपेठ सकल श्रीसंघ, महिला मंडल, रॉकेट ग्रुप एवं व्यवस्था समिति व ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तन- मन- धन से जुटे हुए हैं। इस अवसर पर पूना से पधारीं तप सूर्या मीरा बाई जी लुणिया का भी विशेष बहुमान किया जायेगा, सुप्रसिध्द संगीतकार तरुण सी. मोदी भी अपनी मधुर आवाज में गुरु भक्ति का सभी को रसपान करवायेंगे। विद्याभिलाषी लोकेश मुनि जी म. ने बताया यह सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि यह विश्व शांति जप महोत्सव गुरु गणेश मिश्री पावन स्मृति धाम के भव्य प्रांगण में आयोजित होने जा रहा है, दोनों ही महापुरुषों का हमारे जैन समाज पर विशेष उपकार रहा है।