बाल निकेतन स्कूल समाज एवं विश्व कल्याण के लिए कई रैलियां करते आ रहे हैं ! आज स्वच्छ भारत के अंतर्गत स्वच्छ साहुकारपेट का आयोजन 7 दिसंबर 2024 करके लोगों को जागृत किया ।
विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत, स्वच्छ साहुकरपेट, ट्रैफिक रूल्स व सेफ्टी रूल्स फॉलो अभियान का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य सड़कों का साफ सुथरा करना ,कूड़ा साफ रखना, हलमेट पहनकर वाहन चलना आदि अपनाना है । यह अभियान 7 दिसंबर 2024 को किया गया । जिसमेंश्री कन्हैयालाल अग्रवाल बाल निकेतन, श्री सनातन धर्म विद्यालय, व मोतीलाल फोमरा सनातन धर्म विद्यालय तीनों स्कूल के विद्यार्थीयों ने अपना योगदान दिया ! लायंस क्लब ने लोगों को स्वच्छता बनाए रखना के संबंधित शिक्षा प्रदान कर समाज को एक उत्कृष्ट संदेश दिया !
विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत, ट्रैफिक रूल्स व रोड सेफ्टी आदि के बारे में नारे लगाए! स्कूल के महा सचिव श्री आर सी डागा जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मीतू सहदेव व लायंस क्लब आफ फोर्ट सेंट जॉर्ज के मेंबर्स मुख्य अतिथि के रूप में श्री एस बोस व श्री राजेश जोशी , एवम एस एस डी वी एसोसिएशन के मेंबर्स श्री अशोक मुदंडा ,श्री अरुण कुमार मीमानी,, श्री एम. पी. मर्दा जी, श्रीपन्नालाल जी बिहानी, श्रीमती वंदना भाट्ठड, श्रीमती संतोष बिसानी ,श्री अजय कुमार नाहर ,श्री सुनील डागा, ,श्रीमती अरुणा फोमरा श्रीमती भावना त्रिवेदी ,श्रीमती नेहा बिहानी,श्री विवेक बम, श्री नवनीत दमानी , अभिभावकों एवम् अध्यापिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ!
प्रत्येक जगहों पर सभी दर्शकों ने तालियों के साथ बच्चों को प्रोत्साहित किया गया ! लायंस क्लब की तरफ से हेलमेट और पौधे (saplings) वितरण किए गए।